मध्य प्रदेश

सावरकर को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर दिग्विजय ने बोला हमला, भोपाल में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के नए भवन के भूमि पूजन पर भी उठाए सवाल

दिग्गी बोले- हिन्दू सनातन धर्म और सावरकर का हिंदुत्व अलग-अलग, गृहमंत्री नरोत्तम ने दिग्गी को बता दिया बाबर का अनुयायी

भोपाल। मध्यप्रदेश में वीर सावरकर को लेकर एक बार फिर से सियासत शुरू हो गई है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने घेरते हुए हमला बोला है। इस बार दिग्विजय सिंह के निशाने पर जेपी नड्डा हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा काे निशाने पर लेते हुए दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर भोपाल में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के नए भवन निर्माण के भूमि पूजन के आयोजन पर सवाल खड़े किए हैं। इस आयोजन के बहाने दिग्विजय सिंह का सावरकर पर निशाना साधने से हिंदुत्व को लेकर फिर आरपार की लड़ाई शुरू हुई है।

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है कि ‘सावरकर के पढ़ाए हिंदुत्व के यही से संस्कार हैं। यजमान ऊंचे आसान पर और यज्ञाचार्य एवं हवनकुंड यजमान से नीचे है। मैं हमेशा कहता हूं हिन्दू सनातन धर्म और सावरकर का हिंदुत्व अलग-अलग है। जेपी नड्डा आप तो एमपी की संस्कारधानी जबलपुर के दामाद हैं, आपने ये गलती कैसे कर दी।’

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्गी पर किया पलटवार

सावरकर पर दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। नरोत्तम मिश्रा ने हमला बोलते हुए कहा है कि दिग्विजय सिंह सावरकर जी की बात कर रहे हैं। बाबर के हिमायती सावरकर की बात कर रहे हैं। जिन्होंने भगवा आतंकवाद कहा, हिंदू आतंकवाद कहा, उनके समर्थक और उनके विचारक अब हमको संस्कृति समझा रहे हैं। जो अब प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से राम पर सवाल उठाते रहे, राम जन्मभूमि के शिलान्यास पर सवाल उठाते रहे, वो अब हमको संस्कृति समझा रहे हैं। जो हिन्दू और हिंदुत्व पर सवाल उठाते रहे, वो अब हमें संस्कृति सिखा रहे हैं। वो कांग्रेस जिसने साधुओं और संतों पर गोलियां चलवाई, वो हमें और सावरकर जी को सिखाने आए हैं। ये स्वाभाविक रूप से बाबर के अनुयायी हैं।

 

Back to top button