मध्य प्रदेश

जयंत स्थित एनसीएल की नेहरू शताब्दी हॉस्पिटल में सीबीआई की रेड…

सिंगरौली। भारत सरकार की जयंत स्थित मिनी रत्न कंपनी एनसीएल की नेहरू हॉस्पिटल में सीबीआई ने छापा मारकर सिविल मैनेजर आर मीणा और ओवर्सियर 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को सीबीआई जबलपुर लेकर रवाना हो गई। सीबीआई की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक भारत की मिनी रत्न कंपनी नार्दन कोल फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की जयंत स्थित नेहरू शताब्दी हॉस्पिटल में जबलपुर की 8 सदस्यीय सीबीआई टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए सिविल प्रबंधक आर मीणा और ओवर्सियर मनदीप गुप्ता को गिरफ्तार कर जबलपुर लेकर रवाना हो गई। जानकारी के अनुसार नेहरू हॉस्पिटल के किचन शेड निर्माण में हुई गड़बड़ी को छिपाने के लिए मैनेजर और ओवर्सियर ने कांट्रेक्टर से 2 लाख रिश्वत की मांग की गई थी।

कांट्रेक्टर की शिकायत पर जबलपुर से आई सीबीआई की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हॉस्पिटल कैंपस स्थित ऑफिस और क्वार्टर्स में भी छापेमारी कर रिकॉर्ड खंगाले हैं। भ्रष्टाचार की शिकायत पर हुई कार्रवाई की भनक लगते ही एनसीएल के हेडक्वार्टर सीएमडी ऑफिस तक हड़कंप मचा रहा। जिले में लगातार हो रही लोकायुक्त कार्रवाई के बाद अचानक सीबीआई रेड की खबर से कंपनी में हड़कंप मच गया, वहीं जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

Back to top button