मध्य प्रदेश

कांग्रेस नेताओं की ‘झूठ-एक्सप्रेस’ का भाजपा करेगी पर्दाफाश : प्रदेश प्रवक्ता बाजपेयी

बीजेपी प्रवक्ता बोले- कांग्रेस झूठे चुनावी वादे करने वाली पार्टी, विकास से नहीं है नाता

भोपाल। 2018 के चुनावों में कमलनाथ ने जनता को सब्जबाग दिखाए और हर वर्ग से झूठ बोला, लेकिन सरकार बनने के बाद जनता से वादा खिलाफी की, जिसके परिणामस्वरूप कमलनाथ सरकार गिर गई। कांग्रेस ने 2018 में कर्जमाफी के झूठे वादे से जनता को बरगलाया था। इसी प्रकार हिमाचल, राजस्थान और कर्नाटक मे भी झूठे वादों की झड़ी लगाकर लोगों गुमराह किया। अब मध्यप्रदेश की जनता जो झूठ-एक्सप्रेस 2018 में शुरू हुई थी, उसका समापन मध्यप्रदेश से ही 2023 में करेगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की पत्रकार वार्ता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।

डॉ. वाजपेयी ने कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस के पास कोई ईमान नहीं रह गया है, इसलिए वे झूठे वादों की बयानबाजी करके जनता में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रचार प्रभारी पवन खेड़ा का यह कहना कि चुनाव विकास के मुद्दे पर होगा यह बेहद हास्यास्पद है। जिस कांग्रेस ने चुनाव में किया अपना कोई वादा किसी भी राज्य में पूरा ही न किया हो, उसका सच्चाई से कोई नाता ही नहीं है। उसके नेताओं के मुंह से विकास की बात ही बेकार लगती है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा शायद यह भूल चुके हैं कि प्रदेश में जब 15 महीने कमलनाथ सरकार थी, तब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पैसों की कमी का हवाला देकर जहां भाजपा सरकार में शुरू हुए विकास के काम रोक दिए थे, वहीं दूसरी तरफ वल्लभ भवन को लूट का अड्डा बना दिया था।

मोदी के विजन, शिवराज के मिशन, शर्मा के परिश्रम से मिलेगा जनादेश

डॉ. वाजपेयी ने कहा कि मध्यप्रदेश में अपना राजनीतिक चरित्र खो चुके कांग्रेस के नेताओं को शिवराज जैसे कद्दावर और लोकप्रिय नेता के सामने खड़ेे होने के लिए बहुत हिम्मत और नैतिक शक्ति की जरूरत होगी, जो कांग्रेस में दुर्लभ है। हम हमारे संगठन के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता एकनिष्ठ होकर मध्यप्रदेश को एक बेहतर और जनोन्मुखी सरकार मिले इसके लिए अनथक काम करेंगे। वहीं, कांग्रेस के कमलनाथ और दिग्विजय सिंह केवल अपनी संतानों के लिए अपना आखिरी दांव जनता की आंखों मे धूल झोंककर खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम नरेन्द्र मोदी के विजन, शिवराज के मिशन और विष्णुदत्त शर्मा के परिश्रम से विजयी जनादेश प्राप्त करेंगे।

Back to top button