मध्य प्रदेश

बीजेपी ने तेज की चुनावी तैयारियां, सीएम हाउस में  साढ़े 3 घंटे चली बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक

मीडिया से बचते हुए बिना बात किए ही वहां से रवाना हो गए नेता

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी संगठन ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी को लेकर शनिवार शाम को सीएम हाउस में मध्यप्रदेश बीजेपी के कोर ग्रुप की मीटिंग हुई। शाम 6 बजे शुरू हुई बैठक करीब साढ़े तीन घंटे चली। बैठक में मंत्रियों के प्रभार के जिलों और खाली निगम-मंडलों के संबंध में चर्चा हुई है। इसके अलावा लाड़ली बहना योजना और बूथ विस्तारक अभियान पर भी मंथन किया गया। बीजेपी ने हारी सीटों पर वरिष्ठ नेताओं को भेजने पर रणनीति बनी है। इसके अलावा बीजेपी के बूथ को मजबूत करने के लिए भी वरिष्ठ नेताओं को भेजा जाएगा। वहीं, पार्टी अब सोशल मीडिया पर भी गतिविधियां तेज करेगी।

बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत अन्य सदस्य शामिल रहे। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य नेता सीएम हाउस से निकल गए। सभी नेता मीडिया से बचते नजर आए, मीडिया से चर्चा नहीं की। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जरूर कहा कि यह रुटीन मीटिंग थी। सब बढ़िया हुआ, कोई नई बात नहीं है। बैठक में सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, सह संयोजक व जिला संयोजक शामिल हुए। बीजेपी सूत्रों के अनुसार बैठक को राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद आदि ने संबोधित किया। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने कहा कि भाजपा के विचार, नीतियों और हमारी सरकारों के द्वारा किए जा रहे जनकल्याण के कामों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का सबसे प्रभावशाली माध्यम हमारे विभिन्न प्रकोष्ठ है। प्रकोष्ठ योजना बनाकर हर बूथ पर 51% वोट शेयर के लक्ष्य को पूरा करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। बैठक का संचालन पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने किया। इसके बाद सभी विधानसभा संयोजकों की बैठक भी हुई।

बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा…

कुछ निगम मंडल में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की नियुक्ति होना है। इनकी सूची पर भी चर्चा हुई।  बैठक में जहां पार्टी के बूथ विस्तारक अभियान को लेकर मंथन किया गया, लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम समेत 23 मार्च को होने वाले बड़े इवेंट पर भी चर्चा हुई। 23 मार्च को शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल के तीन साल हो जाएंगे। शिवराज सरकार में ऐसे कई मंत्री हैं, जिनके प्रभार के जिलों की दूरी काफी लंबी है। इस कारण वे समय-समय पर जिलों का दौरा नहीं कर पाते। आगामी समय में चुनाव होने की वजह से ज्यादातर अपने गृह जिले में हैं, इसलिए लंबी दूरी के जिलों के प्रभार वाले मंत्रियों की अदला-बदली पर भी चर्चा हुई है।

जनता के विश्वास पर खरी नहीं उतरी कांग्रेस

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बैठक से पहले संघ मुख्यालय पहुंचे। यहां पर सिंधिया ने पदाधिकारियों से मुलाकात की। सिंधिया ने विधायक रामेश्वर शर्मा से भी मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस को पहले मौका दे चुकी है। कांग्रेस जनता के विश्वास पर खरी नहीं उतरी। अब प्रदेश में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है। सिंधिया ने मध्य प्रदेश के बजट की तारीफ की।

प्रकोष्ठ सरकार के काम जनता तक पहुंचाएं

इससे पहले बीजेपी की संगठनात्मक बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई। इसमें सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, सह-संयोजक व जिला संयोजक शामिल हुए। पार्टी के पदाधिकारियों ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार के विभिन्न जनकल्याण कारी कामों को जनता तक पहुंचाने का सबसे प्रभावशाली माध्यम हमारे विभिन्न प्रकोष्ठ है।

Back to top button