देश

बिहार-मधेपुरा में धान रोपाई देखने गई किशोरी की करंट से मौत

मधेपुरा.

मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रतनपट्टी बहियार में करंट लगने से एक 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे की है। मृत किशोरी की पहचान रतनपट्टी वार्ड-दो निवासी पवन दास की बेटी निभा कुमारी के रूप में की गई है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच-91 को रतनपट्टी मोड़ के पास जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सूचना पर मौके पर पहुंची मुरलीगंज थाना पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोग डीएम और एसडीएम को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे। मुरलीगंज बीडीओ आशा कुमारी, सीओ किसलय कुमार, मुखिया अमित कुमार और जनप्रतिनिधियों के समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया गया। लगभग तीन घंटे तक मुख्य मार्ग मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच-91 जाम रहने से राहगीरों को काफी परेशानी हुई। सड़क जाम से दोनों तरफ बड़े और छोटे वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जानकारी के मुताबिक, मृतका निभा कुमारी धान रोपनी कर रहे मजदूर को देखने खेत गई थी। इस दौरान हाईटेंशन विद्युत खंभे के बगल से गुजरने के दौरान करंट की चपेट में आ गई और मौके पर उसकी मौत हो गई। मृतका के बड़े पापा मनोज दास ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण उनकी भतीजी की मौत हुई है। मामले में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Back to top button