मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के श्योपुर से विधायक बाबू जंडेल ने फिर दिया विवादास्पद बयान, इस बार सीएम शिवराज को श्योपुर में नहीं घुसने देने की दी धमकी …

भोपाल। अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले श्योपुर से विधायक बाबू जंडेल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने फसल नुकसान पर बीजेपी का विरोध करते हुए विवादास्पद बयान दिया है. इस बार सीधे सीएम शिवराज उनके निशाने पर हैं. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को श्योपुर में नहीं घुसने देंगे. विधायक बाबू जंडेल का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, श्योपुर के विधायक बाबू जंडेल फसलों का नुकसान हो जाने के बाद मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ यह बयान दिया है. श्योपुर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री रोज झूठी घोषणाएं करते हैं. सर्वे हो गया, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया. अगर किसानों को मुआवजा नहीं दिया तो मैं आंदोलन नहीं करूंगा. अगर ये भ्रष्टाचार मचा तो मैं तुमको श्योपुर में नहीं आने दूंगा.

कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि श्योपुर के विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को क्षेत्र में नहीं घुसने दिया जाएगा. ये लोकतंत्र है, इसमें सभी जनप्रतिनिधियों को कहीं भी आने-जाने का अधिकार है. कल बीजेपी का विधायक ये कहेगा कि हम कमलनाथ को नहीं घुसने देंगे, दिग्विजय सिंह को नहीं घुसने देंगे.

विधायक के बयान की आलोचना करते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कांग्रेस को अपने विधायकों के बिगड़े बोलों पर लगाम लगाने की सलाह दी है. हालांकि श्योपुर से विधायक बाबू जंडेल अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं.

Back to top button