मध्य प्रदेश

विधानसभा चुनाव: भाजपा की राह पर कांग्रेस, फिर हिंदुत्व का रुख अख्तियार किया ….

भोपाल. प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने फिर हिंदुत्व का रुख अख्तियार किया है। भाजपा की राह पर चलते हुए कांग्रेस लगातार हिंदुत्व पर फोकस किए हुए है. पार्टी ने धर्म और उत्सव प्रकोष्ठ का गठन किया है. इस प्रकोष्ठ के जरिये कांग्रेस सालभर कोई न कोई धार्मिक आयोजन करेगी. प्रकोष्ठ भागवत कथा और यःज्ञ-हवन करेगा, प्रभातफेरी भी निकाली जाएगी. नवरात्रि पर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. पार्टी द्वारा इसकी जिम्मेदारी कथा वाचक ऋचा गोस्वामी को दी गई है.

चुनाव से पहले कमलनाथ एक बार फिर मंदिर-मंदिर शीश झुकाते हुए नजर आ रहे हैं. कमलनाथ के निवास पर भी रुद्राभिषेक और अनुष्ठान के कार्यक्रम हो चुके हैं. पीसीसी में भी नवरात्रि के आयोजन होंगे. मंगलवार को आगर मालवा के नलखेड़ा में मां बगलामुखी के मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना भी की. मतलब साफ है कांग्रेस अपनी सॉफ्ट हिंदुत्व की छवि लोगों के मन में बसाना चाहती है. वह भाजपा की राह पर चलकर चुनौती देती हुई नजर आ रही है.

ऋचा गोस्वामी ने कहा कि अगले एक साल तक कॉन्ग्रेस पार्टी का प्रकोष्ठ भागवत कथा और यःज्ञ हवन करेगा. नवरात्रि पर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी. पीसीसी में भी नवरात्रि के आयोजन होंगे. ऋचा गोस्वामी ने बताया कि कमलनाथ के निवास पर भी रुद्राभिषेक और अनुष्ठान के कार्यक्रम हो चुके हैं. धर्म और उत्सव प्रकोष्ठ के तहत होने वाले कार्यक्रम कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए होंगे.

धर्म के नाम पर ढकोसला-बीजेपी

वहीं, चुनाव से पहले कांग्रेस के हिंदुत्व कार्ड पर भाजपा ने तंज कसा है। भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि कांग्रेस धर्म के नाम पर ढकोसला करती है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में इसकी हकीकत सामने आ गई, जब राहुल गांधी ने पादरी के जवाब पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. जनता कांग्रेस के नकली हिंदुत्व को अच्छी तरह जानती है. चुनाव में कांग्रेस का यह धार्मिक ढकोसला सफल नहीं होगा.

Back to top button