धर्म

अमित जोगी ने कहा- छत्तीसगढ़ हो खुशहाल, समृद्ध, नशामुक्त और अपराध मुक्त राज्य

महाशिवरात्रि पर देवाधिदेव महादेव से खुशहाली की कामना

आज फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर मैं देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना करता हूँ कि हम सभी छत्तीसगढ़ वासियों पर उनका आशीर्वाद बना रहे। हमारा छत्तीसगढ़ ख़ुशहाल, समृद्ध और विकसित हो। हमारा प्रदेश नशामुक्त और अपराधमुक्त हो और आपसी भाईचारा, सामाजिक सद्भाव और सर्वधर्म समभाव क़ायम रहे।

महादेव ही एकमात्र देवता है जिनका श्राद्ध से किया स्मरण मात्र भी स्वीकार्य होता है। जिनको भांग-धतूरा जैसे त्याज्य वस्तु भी स्वीकार्य है। जिन्होंने जनकल्याण के लिए हलाहल का विषपान तक किया और नीलकंठ कहलाये। पुराणों मे शिव को देवों के देव महादेव कहा गया है और सृष्टि का सृजनकर्ता माना गया है। ऐसे महाकाल भोले भंडारी से सभी के कष्टों को हरने और प्रदेशवासीयों को मंगल करने की कामना करता हूं।

हमारे छत्तीसगढ़ में भी आदिवासियों सहित सभी वर्गों के द्वारा शिव-पार्वती को विभिन्न रूपों जैसे बूढ़ा देव, ठाकुर देव, गौरा-गौरी, दंतेश्वरी, बंबलेश्वरी, चंद्रहासिनी, महामाया, कुल देवता, ग्राम देवता और इष्ट देवता के रूप में आदिकाल से पूजा जाता है। वे एकमात्र देवता है जो देव, दानव, मानव, नाग, किन्नर, गंधर्व सहित समस्त जीवों के आराध्य हैं। मेरे परिवार के इष्ट देवता जोगी बाबा, जो हमारे पैतृक गाँव जोगीसार में हमारे पारिवारिक मंदिर में सदा-काल से विराजमान हैं, स्वयं भोलेनाथ के ही स्वरूप हैं। भोले बाबा हमारे छत्तीसगढ़ की अनेकता में एकता का सबसे सशक्त और सार्थक प्रतीक हैं।

मैं पूरी भक्ति और श्रद्धा से पुनः हम सभी छत्तीसगढ़वासीयों की ओर से शिव-शंभू से यह प्रार्थना करता हूँ कि आने वाली सभी विपत्तियों को विष की भांती हरें; सभी छत्तीसगढ़वासीयों का कल्याण करें और हम सभी पर अपनी कृपा दृष्टी सदा बनाए रखें।

Back to top button