रायपुर

टीएस बाबा, धरमलाल, आरपी मंडल सहित व्हीआईपी भी मतदान करने पहुंचे

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में मंत्री, नेता, अधिकारी से लेकर आम लोग भी मतदान में हिस्सा लेकर शहरीय सरकार पर अपनी मुहर लगा दी है। मतदान का प्रतिशत भले ही प्रदेश में औसत रहा लेकिन गहमा-गहमी और मतदान केंद्रों के बाहर भीड़ पूरे दिनभर बनी रही।

नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के लिए मतदान आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। अब की बार नगरीय निकाय में एक वोट डाले गए। महापौर और अध्यक्ष का चुनाव इस बार सीधे नहीं हुआ। पार्षद ही महापौर और अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। मतगणना 24 दिसंबर को है। तब तक आंकड़े बाजी में लोग जुटे रहेंगे। अंबिकापुर नगर निगम चुनाव में पार्षद के लिए प्रदेश के पंचायत व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सपरिवार मतदान किया।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 9 के लिए अपने गृह ग्राम परसदा में पत्नी और दोनों बच्चों के साथ मतदान किए। मुख्य सचिव आरपी मंडल अपनी धर्मपत्नी श्रीमती प्रणिता मंडल के साथ रायपुर में शंकर नगर स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया।

पेंड्रा स्थित एक मतदान केंद्र में निर्वाचन अधिकारी और पुलिस के अधिकारी व्हीलचेयर पर बुजुर्ग महिला को मतदान केंद्र तक ले जाकर मतदान कराने में सहयोग दिया। प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में गहमा-गहमी पूरे दिनभर बनी रही। छुटपुट विवाद हुए लेकिन कहीं पर घटना-दुर्घटना नहीं हुई।

Back to top button