छत्तीसगढ़रायपुर

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 लोग झुलसे, एक की मौत, सड़क हादसे में एक की गई जान…

राजनांदगांव/अंबिकापुर। राजनांदगांव जिले के तुमड़ीबोड़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नाथू नवागांव के एक तालाब में आज सुबह मछली पकड़ने गए तीन लोग आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आ गए. बिजली गिरने से मौके पर ही अजय यादव नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं इस घटना में चंपालाल और मोहनलाल घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राजनांदगांव जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत तुमड़ीबोड़ के पास आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 2 अन्य लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है सभी तालाब में मछली पकड़ने गए हुए थे, तभी आकाशी बिजली गिरने से हादसा हुआ है. इधर सरगुजा जिले के भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. मिनी ट्रक और ट्रक में जोरदार भिड़ंत होने से हादसा हुआ है.

इस मामले में राजनांदगांव के नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल ने बताया कि तीनों व्यक्ति मछली पकड़ने गए हुए थे. इस दौरान आकाशी बिजली गिरी और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

अंबिकापुर बलरामपुर रोड में शंकर घाट के पास भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि राजपूर की ओर से गिट्टी लोड कर आ रही मिनी ट्रक सीजी 15 Dx 8532 अंबिकापुर से आ रहे ट्रक BR 25 GA8685 से जा भिड़ी जिससे मौके पर ही चालक की मौत हो गई है. वहीं ट्रक चालक को पुलिस ने अस्पताल भेज दिया है.

Back to top button