पेण्ड्रा-मरवाही

जब कप्तान को खुद उतरना पड़ा मोर्चे पर

जानिए गौरेला-पेंड्र-मरवाही सूरज सिंह परिहार द्वारा की जा रही मानिटरिंग को

गौरेला (आशुतोष दुबे)। जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही वैश्विक आपातकाल से निपटने को हर संभव प्रयास में जुटा प्रशासन, लगातार घर से न निकलने की जा रही अपील। पूरे विश्व में फैल रहे कोरोना वायरस महामारी जो वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी है उससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास शासन-प्रशासन द्वारा निरंतर किया जा रहा है। लोगों से अपील कर कोरोना नामक बीमारी की गंभीरता को समझने और हर संभव सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है।

जिले में धारा 144 के साथ ही लॉकडाउन भी किया गया है। रविवार के जनता कर्फ्यू के बाद सोमवार सुबह तो लोग ऐसा समझने लगे कि जैसे उन्होंने ढोल-मजीरा, ताली व थाली बजाकर कोरोना पर फतह हासिल कर ली है। आखिरकार 10 बजे के बाद सड़क पर पुलिस को उतरना पड़ा। इसके बाद बिना वजह घूम रहे लोगों को घर वापस घर जाने की नसीहत दी गई। पुलिस ने जगह-जगह बेरिकेटिंग कर दी है। आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ कर उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जा रही है। वहीं कुछ जगहों पर लॉकडाउन और धारा 144 का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस को बल भी प्रयोग करना पड़ा।

सुबह से रोजमर्रा की तरह निकले लोग

सुबह ही रोजमर्रा की तरह दुकानें खुल गईं। देखा-देखी उन दुकानों के भी शटर उठ गए, जहां दैनिक जरूरत का सामान नहीं मिलता। दूध, सब्जियों और किराना की दुकानों पर भीड़ रही। सुबह 9 बजे के बाद जनजीवन सामान्य सा ही होने लगा तो पुलिस को सड़कों पर उतरना पड़ा। सुबह 10 बजे से पुलिस ने बाजारों में जाकर दुकानों को बंद कराना शुरू किया। वहीं सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे लोगों को वापस घर जाने की अपील की गई। वही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य मत और आपातकालीन स्थिति नियंत्रण मे नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जारी आदेशों के परिपालन में नगरी क्षेत्र पेंड्रा मे क्रियान्वयन हेतु जिन व्यवसायिक संस्थानों को राज्य सरकार ने खोलने के लिए तिथि है, उसके लिए नगर पंचायत पेंड्रा के द्वारा कल से आवश्यक वस्तुओं खरीदारी हेतु दुकानों की समय सीमा निर्धारित कर दी गई है इसमें प्रथम पाली 8 से 11 और द्वितीय पाली सायं 4 से 7 तक आवश्यक चीजों की दुकानें खुली रहेंगी। जिससे अनावश्यक भीड़ ना हो सके और लोग अनावश्यक तौर पर बाहर ना घूम सके।

सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को लौटा रही पुलिस

बाहर निकले सभी आमजनों को पुलिस ने घर में रहने की हिदायत दी। कलेक्टर-एसपी ने शहर का जायजा लेकर लोगों से घरो में रहने की अपील की। कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के द्वारा आम जनता को संक्रमण से बचाने के लिए टीम के साथ लगातार पेट्रोलिंग की कमान खुद संभाले हुए हैं। जिले के एसपी सूरज सिंह परिहार ने कहा कि जो लोग इसका अनुपालन नहीं कर रहे उनको अभी इस बात की गंभीरता नहीं है कि करो ना वायरस कितना गंभीर हो सकता है तो उन्हीं चीजों पर जागरूक करने की कोशिश की जा रही है और कोशिश ये है कि हर एक व्यक्ति जब तक कि बहुत जरूरी ना हो घर से बाहर न निकले।

अभी लोगों से अपील के मूड में थे कल अपील के बाद खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे। आज भी सब्जी बाजार में जो अनावश्यक दिख रही है उसको व्यवस्थित करने का काम चलता रहेगा। ग्रामीण क्षेत्रों को भी हम लोगों का पूरा फोकस है। कल से उसको पूरी तरह से कवर करने की कोशिश कर रहे हैं। आज तीसरे दिन पुलिस द्वारा फ़्लैग मार्च निकाला। जिसमें दुर्गा चौक और अमरकंटक चौक पर पुलिस अधीक्षक ने PA सिस्टम से सार्वजनिक अपील की। सभी लोगों से अत्यधिक आवश्यक होने पर ही बाहर निकलने और घर में सफ़ाई से और एकाकी रहने की अपील की। साथ ही सरकारी दिशा निर्देशों के उल्लंघन पर सख़्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई।

जिले में पड़ने वाले अन्तर्राज्यीय सीमा को सील कर लगातार निगरानी की जा रही है। नाकों का औचक निरीक्षण कर ब्रीफ़िंग भी की जा रही है। जिले में पुलिस बल की ड्यूटी लगातार 3 शिफ्टों में लगाकर अलग अलग पेट्रोलिंग और नाकाबंदी कराई जा रही है। पुलिस ने गौरेला और पेंड्रा के भीड़भाड़ वाले अव्यवस्थित सब्ज़ी भाजी बाज़ार भी लग कर व्यवस्थित कराया। पूरे गौरेला नगर पंचायत क्षेत्र और पेंड्रा नगर पंचायत क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, थाना प्रभारी गौरेला, पेंड्रा, रक्षित निरीक्षक एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर आमजन को अपने अपने घरों में रहने का निर्देश दिए।

Back to top button