पेण्ड्रा-मरवाही

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष कमाल खान ने कहा- कर्मचारियों को बजट से निराशा, मोबाइल भत्ता तो मिलनी चाहिए

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त देते हुए तृतीय वर्ग शासकीय प्रदेश कर्मचारी संघ जिला शाखा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिलाध्यक्ष कमाल खान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनघोषणा पत्र में कर्मचारियों-अधिकारियों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान देने, वेतन विसंगति दूर करने, नक्सल प्रोत्साहन भत्ता देने, अनियमित एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, आवास भत्ता एवं अन्य भत्तों को पुनरीक्षण करने, सभी कर्मचारियों को 500 रुपए मोबाइल भत्ता देने, जैसे वादों को पूरा करने का बजट में कोई उल्लेख नहीं होने से कर्मचारियों में निराशा हुई है।

छत्तीसगढ़ राज पत्र में 25 फरवरी को अधिसूचना जारी कर उप-कोषालय पेंड्रारोड को 10 फरवरी से जिला कोषालय गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को उन्नयन की स्वीकृति प्रदान की है। उम्मीद की जा रही थी कि मरवाही को उप-कोषालय की सौगात बजट में दी जाएगी लेकिन कोई घोषणा नहीं की गई। पूर्व में लोहारी, मरवाही प्रवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एवं मरवाही प्रवास में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को ज्ञापन देकर माँग की गई थी।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कम्पोजिट बिल्डिंग के लिए 17 करोड़ की राशि स्वीकृत करने, पेंड्रारोड उपजेल का जिला जेल में उन्नयन, शिक्षाकर्मियों को नियमित करने, शिक्षा, स्वास्थ एवं कृषि के क्षेत्र में बजट में पर्याप्त राशि का प्रावधान रखने एवं अनुसूचित क्षेत्रो में कुपोषण दूर करने की योजना का कर्मचारी संघ ने स्वागत किया है।

Back to top button