छत्तीसगढ़रायपुर

राज्यपाल उइके से एमिटी विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति ने की भेंट, क्लाईमेट चेंज कॉन्क्लेव के लिए दिया आमंत्रण …

रायपुर। राज्यपाल अनुसईया उइके से आज यहां राजभवन में एमिटी विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. पीयूषकांत ने मुलाकात की। राज्यपाल को 15 से 22 दिसंबर 2022 को विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले क्लाईमेट चेंज कॉन्क्लेव की जानकारी दी और मुख्य अतिथि के रूप में उन्हें शामिल होने का आमंत्रण दिया। साथ ही उन्होंने इस दौरान राष्ट्र स्तरीय जल जीवन मिशन एप्प डेव्हलपमेंट हैकाथॉन और इससे जुड़े गतिविधियों के आयोजन के संबंध में राज्यपाल को अवगत कराया।

राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि क्लाइमेंट चेंज वर्तमान समय में सर्वाधिक चर्चा का विषय है और इस पर विद्वतजनों से विमर्श तथा उनके विचारों से नई पीढ़ी को भी महत्वपूर्ण जानकारी मिल पायेगी। उन्होंने विश्वविद्यालय के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, औद्योगिक संस्थान, अध्यापकों और विद्यार्थियों को लक्षित यह आयोजन निश्चित ही अपने उद्देश्य को प्राप्त करेगा। साथ ही राज्य सरकार तथा यूनिसेफ जैसे संस्थानों की भी सक्रिय भागीदारी इस कॉन्क्लेव में होगी, जो प्रशंसनीय है।

उल्लेखनीय है कि 15 से 22 दिसंबर 2022 तक आयोजित होने वाले क्लाईमेट चेंज कॉन्क्लेव में राज्य सरकार के मंत्रियों सहित एम्स, एन.आई.टी., आई.आई.एम., आई.आई.टी., ट्रिपल आई.टी., नीरी, सी.आई.आई. जैसे संस्थाओं के प्रबुद्धजन अपने विचार साझा करेंगे। इस दौरान जल जीवन मिशन तथा एमिटी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शनी तथा पारंपरिक नृत्यों का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. सुरेन्द्र रहमतकर और डॉ. सत्येन्द्र पटनायक उपस्थित थे।

Back to top button