राजस्थान

दरगाह से चोरी बच्ची को पुलिस ने 24 घंटों में ढूंढ निकाला

अजमेर.

गरीब नवाज की दरगाह से शनिवार को दो बदमाशों ने एक बच्ची को चुरा लिया। परिजनों की रिपोर्ट पर दरगाह थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दरगाह में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दो संदिग्ध व्यक्ति बच्ची को गोद में ले जाते हुए नजर आए। पुलिस ने बच्ची चोरी की घटना के 24 घंटे के अंदर बच्ची को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने शनिवार को बच्ची चोरी होने की रिपोर्ट दरगाह थाने में कराई थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दरगाह में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें 2 व्यक्ति बच्ची को गोद में ले जाते हुए नजर आए थे। परिजनों से बच्ची की पहचान के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया और अब पुलिस दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक बिश्नोई ने बताया कि बच्ची के उत्तरप्रदेश के रामपुर में होने का पता चला है। अब दरगाह थाना पुलिस बच्ची की अजमेर वापसी के लिए उत्तरप्रदेश के रामपुर रवाना चुकी है।

Back to top button