लखनऊ/उत्तरप्रदेश

वरुण गांधी ने अमेठी की जनता को संजय गांधी अस्पताल के निलंबन पर रोक लगाने पर दी बधाई, कहा- वर्षों-वर्षों तक जनसेवा काे समर्पित रहे…

लखनऊ. वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा कि संजय गांधी हॉस्पिटल के लाइसेंस निलंबन पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है. मैं अमेठी की जनता और अस्पताल के सैकड़ों कर्मचारियों को उनकी इस संघर्षमय विजय पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं. आपका अपना संजय गांधी हॉस्पिटल वर्षों-वर्षों तक जनसेवा को समर्पित रहे यही मेरी आप सभी को शुभकामना है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने अमेठी के संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस को निलंबित करने के उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर बुधवार को रोक लगा दी. इसे लेकर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अमेठी की जनता को धन्यवाद दिया.

बता दें कि संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस 22 वर्ष की एक महिला की एक सर्जरी के बाद मौत होने को लेकर निलंबित कर दिया था. न्यायमूर्ति विवेक चौधरी और न्यायमूर्ति मनीष कुमार की खंडपीठ ने हालांकि मामले में चल रही जांच को जारी रखने को कहा. अदालत ने राज्य सरकार से मामले में जवाबी हलफनामा दायर करने को कहा है.

न्यायमूर्ति विवेक चौधरी और न्यायमूर्ति मनीष कुमार की खंडपीठ ने अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) अवधेश शर्मा की ओर से दायर रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया. अदालत ने कहा कि अस्पताल के खिलाफ जांच जारी रहेगी.

Back to top button