लखनऊ/उत्तरप्रदेश

यूपी की पुलिस निर्दोष लोगों को फंसा कर बना रही अपराधी, युवक की बाइक में रखा तमंचा, फिर किया गिरफ्तार, CCTV से हुआ खुलासा….

मेरठ. यूपी पुलिस की एक से बढ़ कर एक काली करतूत सामने आ रही है. पुलिस अब निर्दोष लोगों को फंसाने में लगी है. एक परिवार ने बताया कि पुलिस ने शिक्षक को फंसाने के लिए घर पर उसकी बाइक में तमंचा रख दिया और उसे गिरफ्तार कर लिया. दावा है कि मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है.

शिक्षक का परिवार रातभर आइजी आफिस के गेट पर इंसाफ के लिए गिड़गिड़ाता रहा. मंगलवार रात सिपाही दिनेश और संतोष कुमार ने एकलव्य एकेडमी के शिक्षक अंकित को घर से गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि अंकित की बाइक में तमंचा था. पुलिस ने अंकित को हवालात में बंद कर दिया. अंकित के परिवार की महिलाएं व पुरुष रात साढ़े 11 बजे आइजी आफिस के सामने लेट गईं. खरखौदा पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे.

परिजनों का आरोप था कि अंकित की बाइक में सिपाही ने पहले तमंचा रखा फिर गिरफ्तार कर लिया. उनके पास तमंचा रखने की सीसीटीवी फुटेज है. सीओ पवन कुमार परिवार को यह कहकर ले गए कि अंकित को थाने से छोड़ देंगे. थाने पहुंचकर परिवार से कैमरे की डीवीआर मांगी गई, लेकिन उन्होंने देने से इंकार कर दिया. उसके बाद फिर परिवार के लोग थाने से चार बजे आइजी आफिस पहुंचकर बच्चों और महिलाओं के साथ धरने पर बैठ गए. आइजी ने फुटेज देखकर एसएसपी को पूरे प्रकरण में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए.

Back to top button