लखनऊ/उत्तरप्रदेश

दोषसिद्धि मामले में अब्दुल्ला आजम पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को हो गई तैयार …

दिल्ली. अब्दुल्लाह आजम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, बता दें कि 15 साल पुराने एक अपराधिक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अब्दुल्लाह की दोषसिद्धि पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था इसी मामले में अब्दुल्ला को 2 साल की सजा सुनाई गई थी और इसी के आधार पर उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई.

दोषसिद्धि मामले में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. आज शुक्रवार को मामले में मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ अब्दुल्ला के वकील की दलीलों के आधार पर मामले की सुनवाई के लिए तैयार हुई है.

आपको बता दें कि यूपी विधानसभा सचिवालय ने अब्दुल्ला आजम की सीट को रिक्त घोषित कर दिया था. मुरादाबाद की एक स्पेशल कोर्ट ने फरवरी 2023 में 15 साल पुराने मामले में सपा महासचिव आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम को दो साल की सजा सुनाई थी. अब्दुल्ला आजम रामपुर की स्वार सीट से विधायक बने थे.

Back to top button