फिल्म जगत

भीड़ जुटाने के लिए हुई थी इस सौंदर्य प्रतियोगिता की शुरूआत

मुंबई

भारत 27 साल बाद मिस वर्ल्ड की मेजबानी कर रहा है। मिस वर्ल्ड-2023 का फिनाले आज शाम मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा। इसमें फेमिना मिस इंडिया-2022 की विनर सिनी शेट्टी भारत को रिप्रजेंट करेंगी। मिस वर्ल्ड दुनिया का सबसे बड़ा ब्यूटी पेजेंट है। हालांकि, यह कई बार विवादों में रहा है। जब 1996 में भारत के बेंगलुरु में इसका आयोजन हुआ था, तो पूरे कर्नाटक में आंदोलन शुरू हो गए थे। वहीं, 1970 में ब्रिटेन में चल रहे इवेंट के दौरान 60 महिलाओं ने हॉल में सड़े आटे के गोले बरसाए थे।

सेकेंड वर्ल्ड वॉर के कुछ सालों के बाद ब्रिटिश सरकार द्वारा ब्रिटेन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाता था। इस कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी लंदन की कंपनी मक्का लिमिटेड के पास थी। इस कंपनी के पब्लिसिटी डायरेक्टर इरिक मोर्ले ज्यादा से ज्यादा भीड़ जमा करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट कराने का फैसला लिया। अमेरिकन पब्लिक ब्रॉडकॉस्टिंग सर्विस के मुताबिक, 1951 में पहली बार मिस वर्ल्ड पेजेंट का आयोजन हुआ था। इस प्रतियोगिता की मेजबानी ब्रिटेन ने की थी। इरिक मोर्ले चाहते थे कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली मॉडल के लिए ड्रेस कोड बिकिनी होना चाहिए। ड्रेस कोड बिकिनी होने पर आयरलैंड और स्पेन ने इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने की धमकी दी। इसके बाद वन पीस बेदिंग सूट पहनने की बात तय हुई। 1951 में इस कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी। इसके बाद हर साल इस कार्यक्रम को कराने का फैसला लिया गया। टीवी की शुरूआत होने के बाद इस कार्यक्रम की लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ गई।

Back to top button