लखनऊ/उत्तरप्रदेश

माफियाओं की पत्नियों ने योगी पुलिस को पस्त किया, शाइस्ता के बाद अब मुख्तार अंसारी की पत्नी पर पुलिस ने कसा शिकंजा …

उत्तर प्रदेश में माफियाओं की पत्नियों ने योगी पुलिस को पस्त कर दिया है. आलम यह है कि पुलिस उन्हें ढूढ़ नहीं पा रही है. योगी पुलिस अब बाहुबली की पत्नियों को भी नहीं पकड़ पा रही है. माफिया अतीक की पत्नी के बाद मुख्तार की पत्नी पर भी योगी पुलिस ने अपना शिकंजा कस दिया है. फरार शाइस्ता के बाद आफसा अंसारी पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. आफसा अंसारी पर इनाम की राशि 50 हजार रुपए घोषित की गई है.

दरअसल, जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी पर मऊ का शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी की सूचना देने वाले को 25,000 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है. यूपी पुलिस ने मारे गए माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी 50 हजार का इनाम घोषित किया है. उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन की कथित भूमिका को देखते हुए पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

वहीं, मऊ एसपी अविनाश पांडे के अनुसार, माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी एक मामले में वांछित हैं. उसके खिलाफ जिले के दक्षिण टोला थाने में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है. उन्होंने बताया अफशां अंसारी फरार चल रही हैं. इसलिए इनाम की घोषणा की गई है. एक स्थानीय कोर्ट ने इस मामले में मुख्तार और अफशां के खिलाफ वारंट जारी किया था.

डीआईजी वाराणसी ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. अफशां गाजीपुर जिले में दर्ज एक मामले में वांछित है. मऊ पुलिस द्वारा अफशां की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित होने के बाद अब उस पर कुल 75,000 रुपये का इनाम घोषित है.

Back to top button