छत्तीसगढ़बिलासपुर

गंभीर मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की सूचना देने वाले को किया जाएगा पुरस्कृत , एसपी ने की यह घोषणा, पढ़ें ….

बिलासपुर । सिविल लाइन थाना अंतर्गत विभिन्न अपराधिक मामलों की जांच की जा रही है। इनमें से अधिकांश के आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार छापेमार कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद वे पुलिस पकड़ से बाहर है। इसे देखते हुए गंभीर मामलों के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बिलासपुर एसपी द्वारा आदेश जारी कर फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने में मदद करने वालों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। इसके अलावा अपराधियों की जानकारी देने वाले का नाम-पता पूर्णतया गोपनीय रखे जाने का आश्वासन दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा घोषणा की गई है कि थाना सिविल लाईन बिलासपुर में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपी शिवकुमार सिंह, बुटरू सारथी, आरिफ खान, मनोज देवांगन, विजय कुमार मीणा, विवेक शर्मा, विनय अग्रवाल, आशीष श्रीवास, नीरज सिंह ठाकुर एवं थाना पचपेड़ी में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपी अभय महिलांगे, विष्णु टंडन, मनहरण दिनकर, जितेन्द्र यादव, परेमश्वर महिलांगे, विवेक चतुर्वेदी, राजेश कुमार दास, प्रकाश डहरिया एवं थाना कोटा में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपी रूद्र कुमार नवरंग, आसिफ खान, विजय गोड़, राहुल ठाकुर, जय सर्वेश यादव एवं थाना सिरगिट्टी में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपी बच्चू सिंह, के सुब्रमनी, भागीरथी एवं थाना सीपत में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपी सुरज कुमार, गौतम केंवट, धनसिंह कंवर एवं थाना सरकंडा में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपी अजय ठाकुर, छवि लाल सोरी, जितेन्द्र श्रीवास, मधेश्वर प्रसाद एवं थाना सकरी में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपी मोनी सतनामी एवं थाना रतनपुर में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपी दिलीप सिंह एवं थाना सिटी कोतवाली में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपी ज्योति गुप्ता एवं थाना मस्तूरी में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपी हरजीत शर्मा, अक्षय बर्मन, आशीष बर्मन एवं थाना तोरवा में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपी सागर पाण्डेय की सूचना देने वाले को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा पुरस्कार वितरण के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का निर्णय अंतिम होगा।  इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर 07752-223330, मो.नं. 9479193001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर बिलासपुर 07752-222191, मो.नं. 9479193002, पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर 07752-228504, मो.नं. 9479193099 पर संपर्क किया जा सकता है।

Back to top button