नई दिल्ली

एलजी और दिल्ली सरकार में फिर ठनी, केजरीवाल और राजनिवास ने एकदूसरे पर लगाए गंभीर आरोप ….

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच सियासी खींचतान का सिलसिला एकबार फिर शुरू हो गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उपराज्यपाल उन्हें ‘बुरा भला कहकर’ दिल्ली के दो करोड़ लोगों के जनादेश का अपमान कर रहे हैं। केजरीवाल ने बगैर किसी का नाम लिए दावा किया कि उनकी सरकार की मोहल्ला क्लीनिक और स्कूलों को निशाना बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की योगशाला योजना के तहत मुफ्त योग कक्षाओं का संचालन होता था। दिल्ली में फ्री योग क्लास बंद नहीं होंगे। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर पहली बार मंगलवार को खुलकर निशाना साधते हुए राज्य सरकार की ओर लाई जा रही योजनाओं में बाधा डालने का आरोप लगाया। वहीं दूसरी ओर राजनिवास ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री और उनकी सरकार अपने संवैधानिक दायित्वों को पूरा करते हुए उपराज्यपाल की सलाह और निर्देशों को मानें तो यह दिल्ली के लोगों के लिए अच्छा होगा।

राजनिवास सूत्रों ने बताया कि उप राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और आप नेताओं द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग पर चिंता जाहिर की है। राजनिवास का कहना है कि उप राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के साथ अपने संवाद में कभी भी अपमानजनक भाषा का प्रयोग नहीं किया है जबकि, इसके विपरीत मुख्यमंत्री, दिल्ली सरकार के मंत्रियों और आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से प्रतिकूल टिप्पणियां की जाती हैं। राजनिवास ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए ऐसे मुद्दे उठाए जा रहे हैं जो मौजूद ही नहीं हैं।

केजरीवाल ने एलजी पर निशाना साधते हुए कहा कि हर अच्छे काम को रोकने की कोशिश हो रही है। इस बार ‘दिल्ली की दिवाली’ कार्यक्रम का आयोजन नहीं होने दिया। रेड लाइन ऑन, गाड़ी ऑफ कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी गई। केजरीवाल ने कहा, दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि भाजपा व एलजी साहब चाहे जितना अड़चन पैदा कर ले, लेकिन काम रुकने नहीं दूंगा।

Back to top button