छत्तीसगढ़बिलासपुर

स्कूल बंद करने के विरोध में सड़क पर उतरीं छात्राएं, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन…

बिलासपुर । मस्तूरी क्षेत्र के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को बंद करने के विरोध में छात्राएं सड़क पर उतर आई है। उन्होंने स्कूल को बंद न करने का आग्रह करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

मालूम हो कि बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने मस्तूरी क्षेत्र में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला का संचालन किया गया था। शासन द्वारा इसे बंद कर शाला भवन में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला गया है। इसके कारण अध्ययनरत छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया हैं। चूंकि अधिकांश छात्राएं गरीब वर्ग की हैं उनकी अर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं हैं कि वे शहर या अन्यत्र जाकर अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके। पालकों ने इसे लेकर बिलासपुर में उच्च अधिकारी को स्कूल मस्तूरी को बंद नहीं कर यथावत रखने का आवेदन दिया है। इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं आया है। छात्रों ने स्कूल को यथावत रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि स्कूल बंद की जाएगी तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगी।

कन्या शाला की छात्राओं ने इसके बाद पैदल मार्च करते हुए ब्लाक शिक्षा अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगें रखी। इस अवसर पर छात्राओं के अभिभावक के रूप में मनोहर कुर्रे, अमृत राठौर, देवेंद्र कृष्णन, रघुराज भारती, राजेंद्र श्रीवस्तव, अरुण देशमुख सहित अन्य शामिल रहे। वहीं छात्राओं में संध्या केंवट, सौम्या मरावी, सुमन मानिकपुरी, संगीता सोनवानी, सरिता सहित बड़ी संख्या में शामिल रही। इस संबंध में तहसीलदार अतुल वैष्णव ने बताया कि कन्या शाला की छात्राएं अपनी समस्याएं लेकर कार्यालय पहुंची थी। आवेदन लेने के बाद उच्च अधिकारियों से उनकी समस्याओं को अवगत कराकर निराकरण करने की कोशिश करेंगे।

Back to top button