छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ के खदानों में “उनके” मित्रों की नजर… बीच में कांग्रेस खड़ी है इसलिए ED-IT की रेड पड़ रही….

नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो और आयकर की रेड को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता की. इस दौरान सीएम भूपेश ने प्रदेश में पिछले 3 साढ़े 3 साल से चल रही कार्रवाई पर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के खदानों में उनके मित्रों की नजर है. लेकिन बीच में कांग्रेस खड़ी है. इसलिए ED-IT की रेड पड़ रही है. इतने में एक पत्रकार ने सवाल किया कि पीएम मोदी और शाह को क्या रिटर्न गिफ्ट देंगे ? इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नवंबर में चुनाव होंगे तो उसमें 75 प्लस देंगे.

भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले तीन साढ़े तीन सालों में अब तक 200 से ज्यादा कार्रवाईयां हो चुकी है. इसके पीछे राजनीतिक मंशा है. छत्तीसगढ़ की सरकार को बदनाम करने के लिए ये किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ED और IT के अधिकारी घर पहुंचते ही सारी चीजें सीज कर देते हैं. घर में चाहे बुजुर्ग मां-बाप हों या कोई बीमार हो इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है. केवल परेशान करने के उद्देश्य से कार्रवाईयां की जा रही है. इतना ही नहीं 5-6 दिनों तक घर वालों को बंधक बनाकर रखा जाता है. उन पर दबाव बनाया जाता है. जैसे बंदर को बोरे में बांध के पीटते हैं और कहते हैं बोल तू कुत्ता है… बस यही काम छत्तीसगढ़ में चल रहा है. यहां ED जाती है तो IT आ जाती है, और IT जाती है तो ED आ जाती है.

सीएम ने कहा कि अब तक 200 से ज्यादा कार्रवाई हो चुकी है. अभी और होंगी. ED और IT को केंद्र से 15 सितंबर तक का टारगेट मिला हुआ है. अभी तो 15- 20 दिन बाकी है. 200-250 लोगों की टीम और आने वाली है. जो पूरे छत्तीसगढ़ में रेड डालेंगे. इससे साफ पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी के पास लड़ने के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा लड़ नहीं पा रही है तो ED-IT को आगे कर रही है.

आगामी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अधिकारियों से लेकर छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं के ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं. पिछले दिनों जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ तो उसे भी प्रभावित करने की कोशिश की गई. कार्यक्रम की व्यवस्था संभाल रहे लोगों के घर तक में छापा मारा गया. मेरे जन्मदिन के दिन मेरे राजनीतिक सलाहकार और मेरे OSD के घर पर ED-IT पहुंच गई. सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि पाटन में इस बार बीजेपी नहीं ED और IT चुनाव लड़ेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्रवाई को जनता देख रही है, समझ रही है. पहले बीजेपी को 14 सीटें आई थी, लेकिन यदि ऐसा ही चलता रहा तो इतना भी आना मुश्किल है.

सीएम बघेल ने कहा कि यदि आरोप सही है तो फिर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही ? जहां तक कोयला घोटाले की बात है, तो छत्तीसगढ़ में 85 प्रतिशत कोयला कारोबार केंद्रीय उपक्रम SECL के हाथों में है. यदि घोटाला हुआ है तो इनके अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही, खदानों में जो सुरक्षा अधिकारी हैं उन पर क्यों नहीं हो रही. सीएम ने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला, कोयला घोटाला और महादेव ऐप मामले में एक समानता है कि इसमें जो भी मुख्य आरोपी हैं, उन पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है. यदि शराब घोटाला हुआ है तो पहले तो डिस्टलरों पर कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं हुई. सीएम ने कहा कि महादेव एप में ये बाते सामने आ रही हैं कि इसमें कुछ भाजपा नेता भी शामिल हैं.

Back to top button