मध्य प्रदेश

बड़े पिताजी ही मरे ना पिताजी तो नहीं मरे… कहकर ठहाका लगाने वाले भाजपा नेता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल, संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने की कार्रवाई की मांग

इंदौर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष के साथ मोर्चा के प्रदेश मंत्री शुभेंद्र गौड़ और उनके समर्थकों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान बीच बचाव करने पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार के साथ भी अभद्रता और कथित तौर पर मारपीट की गई। घटना के बाद युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय पहुंचे और शुभेंद्र गौड़ को मोर्चा से हटाने सहित उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। मोर्चा नगर अध्यक्ष की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने जब प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के सामने कार में यह कहा कि शुभेंद्र गौड़ के बड़े पिताजी मरे हैं ना, पिताजी तो नहीं मरे। यह बात कहते हुए मिश्रा ने जोरदार ठहाका भी लगाया। यह बात पता चलते ही शुभेंद्र गौड़ तत्काल वहां पहुंचे, जहां प्रदेश अध्यक्ष पवार और नगर अध्यक्ष मिश्रा मौजूद थे। भवरकुआं चौराहे पर ज्ञानी कजी के ढाबे पर सब खाना खा रहे थे। गौड़, मिश्रा को लेकर कोने में आए और कहा कि तुमने मेरे पिताजी के लिए ऐसा कहा। तो मिश्रा ने फिर बदतमीजी करते हुए अपशब्द बोलना शुरू कर दिए। बस, इसके बाद गौड़ और उनके समर्थकों ने मिश्रा के साथ मारपीट शुरू कर दी। मिश्रा को लात घूंसे के साथ इतना मारा कि वह नीचे गिर गए। कार्यकर्ताओं ने टेबल उठा-उठाकर मिश्रा को मारा। और तो और होटल में रखे चम्मच और प्लेट, जो भी हाथ आया, उसी से मारा। इसके बाद गौड़ ने ही बीच बचाव भी किया। प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने भी सबको अलग-अलग किया। शुभेंद्र गौड़, विधायक मालिनी गौड़ के भतीजे हैं।

दरअसल, बात यहां से शुरू हुई थी कि प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने सौगात मिश्रा से यह पूछा कि पिछले दिनों किन-किन कार्यकर्ताओं के परिजनों के यहां गमी हुई है, तो किसी ने कहा कि गौड़ के ताऊ जी याने बड़े पिताजी राजकुमार सिंह गौड़ वकील साहब का भी निधन हुआ है। इसी कारण शुभेंदु कार्यक्रम में भी नहीं आए। यह सुनकर ही सौगात मिश्रा ने अशोभनीय टिप्पणी कर ठहाका लगाया था। इस विवाद के बाद कुछ नेता भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के पास पहुंचे और उनसे कहा कि गौड़ को पार्टी से निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया जाए। हंगामा की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस द्वारा होटल के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। भाजपा नेता की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। गौड़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने की मांग करने वालों में सनी सोनी भी हैं, जो पहले पूर्व विधायक गोपी नेमा के जंगमपुरा स्थित निवास पर हमले का आरोपी रहा है। सोशल मीडिया पर युवा मोर्चा अध्यक्ष की पिटाई का वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है।

Back to top button