मध्य प्रदेश

आदिवासी महिला को एक्सपायरी डेट की सलाइन लगाने के मामले में कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

18 जून को सेंधवा के आनंदम अस्पताल में महिला को कराया था भर्ती

बड़वानी। बड़वानी के जिला अस्पताल में मृत जुड़वा शिशु पैदा करने वाली एक आदिवासी महिला को निजी अस्पताल में एक्सपायरी डेट की सलाइन दिए जाने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

सीएमएचओ डॉ. अनीता सिंगारे आदि ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ. राहुल फिटिंग ने अजगरिया निवासी थावली बाई जाधव को कथित तौर पर सेंधवा के आनंदम अस्पताल द्वारा एक्सपायरी डेट की सलाइन दिए जाने की शिकायत पर जांच के आदेश दिए हैं। शिकायत की विस्तृत जांच सेंधवा एसडीएम अभिषेक सराफ, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रजीत सिंह सावले तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलम कतिया करेंगे। और 5 दिन में स्पष्ट अभी मत सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

1 सप्ताह के जुड़वा बच्चों को मृत बताए जाने पर किया था ऑपरेशन

डॉ.ओएस कनेल ने बताया कि अजगरिया की थावली बाई को 18 जून को सेंधवा के आनंदम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सोनोग्राफी रिपोर्ट में उनके 31 सप्ताह के जुड़वा बच्चों को मृत बताए जाने पर ऑपरेशन किया गया। इसी दौरान उसकी स्थिति और गंभीर हो जाने से अगले दिन उसे गुजरात के वड़ोदरा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि महिला तथा उसका परिवार पूर्व में महाराष्ट्र में रहने के चलते एएनएम आशा कार्यकर्ता द्वारा उसकी जांच नहीं की जा सकी थी। उन्होंने बताया कि इसी वजह से उसके पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं था। उन्होंने बताया कि आईवी फ्लूइड की जो फोटो प्राप्त हुई है उसके मुताबिक वहां अप्रैल में एक्सपायर हो चुकी थी।

एक्सपायरी डेट की आईवी फ्लुएड की बॉटल लगाई थी

भारतीय जनता पार्टी आदिवासी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ. रेलास सेनानी इसी दौरान अपने कार्यकर्ताओं के साथ आनंदम अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि आईसीयू में भर्ती महिला के समीप रखे स्टैंड पर एक्सपायरी डेट की आई वी फ्लुएड की बोतल टंगी थी, जिसके तत्काल फोटो तथा वीडियो लेकर विभिन्न अधिकारियों को प्रेषित किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों के नहीं होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधक ने महिला का ऑपरेशन किया और उसे ज्यादा खतरे में डाल दिया उनके द्वारा एसडीएम सेंधवा अभिषेक को सूचित किए जाने पर उन्होंने तत्काल अधिकारियों को भेजकर पंचनामा भी तैयार कराया।

एक्सपायरी डेट की आईवी फ्लुएड महिला को नहीं दी

डॉ. सेनानी ने जिला कलेक्टर राहुल फंटिंग को भी मामले से अवगत कराया। उधर अस्पताल के संचालक डॉक्टर आनंद गुप्ता ने बताया कि अर्ध बेहोशी की अवस्था में लाई गई महिला के दोनों बच्चे पूर्व में ही पेट में मर चुके थे और उसे पीलिया था। उन्होंने बताया कि महिला की जान बचाने के लिए परिजनों की सहमति के उपरांत ही उसका ऑपरेशन कर दोनों बच्चों को निकाले गए। महिला की स्थिति खराब होने के चलते विवाद होने के उपरांत परिजनों से ली गई राशि को लौटा दी और अगले दिन अस्पताल की एंबुलेंस से बड़ौदा भेजा गया। उन्होंने एक्सपायरी डेट की आईवी फ्लुएड को लेकर कहा कि वह आईसीयू के स्टैंड पर जरूर रखी हुई थी, लेकिन महिला को नहीं लगाई गई थी। उन्होंने कहा कि इसी दौरान पूर्वाग्रह से ग्रसित डॉ. सेनानी का आना हुआ और उनके सहयोगियों ने फोटो तथा वीडियो बना लिए।

Back to top button