मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के तहसीलदारों को चाहिए रिवाल्वर और सिक्युरिटी गार्ड, धार में एसडीएम और नायब तहसीलदार पर हमले के बाद उठी मांग …

भोपाल। भाजपा शासन काल में मध्यप्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को रिवाल्वर चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सिक्यरिटी के लिए सशस्त्र गार्ड की डिमांड भी की है। यह मांग धार में आईएएस और नायब तहसीलदार पर हाल ही में हुए हमले और अपहरण करने की कोशिश की घटना के बाद पहली बार उठी है।  हालांकि, इससे पहले भी प्रदेश में ऐसे हमले हो चुके हैं।

मप्र कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने शासन की ओर से लाइसेंसी रिवाल्वर दिए जाने की मांग की है। दरअसल, 13 सितंबर को धार जिले के कुक्षी क्षेत्र में आईएएस नवजीवन पंवार और डही नायब तहसीलदार राजेश भिंडे पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया था। साथ ही उनके अपहरण की कोशिश भी की थी। इस घटना के बाद प्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसके बाद प्रशासनिक सेवा संघ ने प्रदेशभर के तहसीलदार-नायब तहसीलदारों के लिए लाइसेंसी रिवाल्वर और सुरक्षा के लिए सशस्त्र बल उपलब्ध कराने की मांग की है।

प्रदेशभर में एक हजार से अधिक तहसीलदार और नायब तहसीलदार हैं। अभी अधिकांश जिलों में तहसीलदारों को होमगार्ड जवान मुहैया कराए गए हैं। धार में हुई घटना का प्रदेशभर में विरोध किया जा रहा है। यह मांग की जा रही है कि हमला करने वाले शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्हें जिन अधिकारी या राजनीतिक लोगों का संरक्षण है, उनके नाम सार्वजनिक किए जाएं। आरोपियों के अवैध निर्माण तोड़े जाएं।

Back to top button