मुंगेली

कोरोना वायरस का संदिग्ध मिला : आइसोलेशन वार्ड में रखकर युवक का कर रहे उपचार

मुंगेली {अजीत यादव} । जिला अस्पताल मुंगेली में कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने की खबर पर मुंगेली जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। अभी युवक के पॉजिटी होने की रिपोर्ट नहीं मिली है। प्रारंभिक लक्षणों के आधार पर युवक को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। डॉक्टरों द्वारा उसका ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए नेशनल वायरल इंस्टीट्यूट पुणे स्थित लैब में भेजा गया है। वहां से आई रिपोर्ट के आधार पर मरीज का इलाज किया जाएगा।

मुंगेली कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने बताया कि कोरोना से संबंधित कोई मरीज मुंगेली जिले में नहीं है। फिर भी सुरक्षागत दृष्टिकोण से जिला अस्पताल पहुंच रहे हर मरीजों से सावधानी बरती जा रही है। एक दिन पहले ही उसके गले में खराश आई तो, जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जिला अस्पताल में प्रथम परीक्षण उपरांत बदलते मौसम के चलते वायरल से संबंधित मरीज होने की पुष्टि हुई। फिर भी ऐहतियातन उस मरीज का सैंपल पुणे भेजा गया है। अभी तक मुंगेली जिले में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है ना ही विदेशी यहां पहुंचे हैं। मुंगेली जिला प्रशासन जिला अस्पताल में कोरोना को लेकर सजग है।

बहरहाल लखनऊ कमाने गए मरीज को अभी विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। डॉक्टरों द्वारा उसका ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए नेशनल वायरल इंस्टीट्यूट पुणे स्थित लैब में भेजा जा रहा है। वहां से जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर युवक का इलाज किया जाएगा।

Back to top button