छत्तीसगढ़रायपुर

विधेयक रोकने पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, सीएम भूपेश बोले- यहां के राज्यपाल को भी लेना चाहिए संज्ञान…

रायपुर। एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने राज्यपालों के विधेयक रोकने पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी मामले में भी बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि “सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी सभी राज्यपालों के लिए है. यहां के राज्यपाल के लिए भी है. राज्यपाल को इसका संज्ञान लेना चाहिए और विधेयक को लेकर जो करना चाहते हैं, करना चाहिए.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हो गए है. इसके पहले उन्होंने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा की. जिसमें उन्होंने बताया कि “दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की पुस्तक का विमोचन होना है, जिस कार्यक्रम में आमंत्रण मिला है जिसमें सम्मिलित होने जा रहा हूं”.

सीएम ने अजय चंद्राकर के अवैध कब्जा वाले ट्वीट पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के बालाघाट में वहां कलेक्टर ने बैलेट पेपर खुलवा दिया और बीजेपी यहां हल्ला कर रही है. बीजेपी के लोग अधिकारी और कर्मचारियों पर दबाव बनाते है या खुद करते हैं और दूसरे पर आरोप मढ़ते हैं. उन पर ईडी और आईटी का इतना दबाव है की उससे बड़ा दबाव किसी का नहीं हो सकता. इसे यहां के लोग महसूस भी कर रहे हैं. बालाघाट में जो हुआ उसके बारे में भारतीय जनता पार्टी पहले कुछ बता दे कि वहां के कलेक्टर ने पूरा स्ट्रांग रूम खुलवा दिया, यह किसके दबाव में किया है?

घोषणाओं पर फायदा और राज्य का कर्ज बढ़ने पर सीएम बघेल ने कहा कि मध्यप्रदेश ने कुछ दिन पहले कर्ज लिया लेकिन छत्तीसगढ़ में वह स्थिति नहीं है. भाजपा शासित राज्यों से छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था बेहतर है. केंद्र सरकार से भी तुलना करेंगे तो भी हमारी स्थिति बेहतर है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूर को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश कहा कि इतने दिन होने के बावजूद भी सकुशल बाहर नहीं निकाल पाए पा रहे हैं. हम यही अपेक्षा करेंगे की वह जल्दी से जल्दी उसे बाहर निकल जाए. पूरा देश उन मजदूरों के साथ है.

Back to top button