मध्य प्रदेश

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दी सामाजिक सरोकारों की अभिव्यक्ति

आईपीएस मीट के पहले दिन संध्या में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, आईपीएस अधिकारी उत्साह से हुए शामिल

भोपाल। आईपीएस मीट के पहले दिन संध्या में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। पुलिस ऑफिसर्स मेस प्रांगण में हुई सांस्कृतिक संध्या में आईपीएस अधिकारियों ने परिवार के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सामाजिक सरोकारों को अभिव्यक्ति दी गई। पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना सहित आईपीएस अधिकारी और उनके परिजन उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत जबलपुर जोन द्वारा “दिया तले उजियार” के मंचन से हुई। इसमें लोक-नृत्य की प्रस्तुति के साथ स्व-रोजगार और वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट को बताया गया। सोशल मीडिया एडिक्शन एंड फ्राड में सायबर अपराध और इससे बचने के उपाय, मानव-पशु संघर्ष, प्रदेश में लागू पेसा एक्ट, सीपीआर एण्ड ट्रेफिक अवेयरनेस, सिकल सेल एनीमिया की अवधारणा को अभिव्यक्त करते हुए प्रस्तुतियाँ दी गईं। अगले चरण में फोक डांस थीम “नचाई” को रीवा के अधिकारियों ने प्रस्तुत किया। बुन्देलखंड के अधिकारियों द्वारा आकर्षक और सारगर्भित संदेश देती “यम दरबार” की प्रस्तुति दी गई।

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के अधिकारियों ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की स्थापत्य कला, सांस्कृतिक विरासत, कला और वैभवशाली संपदा एवं परम्पराओं पर केन्द्रित आकर्षक नृत्य और संगीत की प्रस्तुति ने इस क्षेत्र के वैभव और सांस्कृतिक परम्पराओं को जीवंत कर दिया। मालवा और निमाड़ क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न अंचल की जीवंत झलक दिखाई दी। आईपीएस अधिकारियों और उनके परिजन ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ आईपीएस मीट के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया।

Back to top button