मध्य प्रदेश

खिलाड़ियों का आना शुरू: विराट-अनुष्का पहुंचे इंदौर, भारतीय टीम के खिलाड़ी अलग-अलग पहुंच रहे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में 1 से 5 मार्च तक होगा

क्रिकेट की रन मशीन विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ पहुंचे।

इंदौर। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली शनिवार दोपहर को अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ इंदौर पहुंचे। साथ में उनकी बेटी वामिका भी थीं। सभी ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। विराट होटल पहुंचने के साथ ही सीधे कमरे में चले गए। दोपहर को बल्लेबाज शुभमन गिल भी इंदौर पहुंचे। शाम तक टीम इंडिया के सारे खिलाड़ी अलग-अलग फ्लाइट से इंदौर पहुंच जाएंगे

शुभमन गिल होटल में जाते हुए।

 भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत तीसरा टेस्ट मैच एक से पांच मार्च तक यहां होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम के खिलाड़ी इंदौर में होने वाले टेस्ट मैच के लिए अलग-अलग फ्लाइट से शहर आ रहे हैं। इस समय भारतीय टीम चार मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। दोनों ही टेस्ट में मेहमान टीम आस्ट्रेलिया को भारत ने करारी शिकस्त दी थी। दोनों टेस्ट तीन दिनों के भीतर ही खत्म हो गए थे। दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गए थे। वहां से अब वह इंदौर पहुंच रहे हैं। हालांकि, दोनों ही मैचों में पिच को लेकर शुरुआत से ही विवाद रहा है। अब इंदौर में भी इस पर विशेष नजर रहेगी। वहीं, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के इस सीरीज में लगातार खराब फार्म को देखते हुए इंदौर में खेले जाने वाले इस तीसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल के बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने की संभावना है। इंदौर का होलकर स्टेडियम भारतीय टीम के लिए काफी लकी साबित हुआ है। ऐसे में माना जा सकता है कि भारतीय टीम का इंदौर में भी विजय रथ जारी रहेगा। बहरहाल, इस मैच को लेकर शहर वासी काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। ज्ञात हो कि इससे पहले होलकर स्टेडियम में न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच वनडे मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।

Back to top button