देश

पाकिस्तानी लड़की आरुषि शर्मा ने खुद को पत्रकार बता युवक भक्तबंशी झा को हनीट्रैप में फंसाया, निकलवाई खुफिया सूचनाएं, गिरफ्तार….

पटना। आरुषि शर्मा एक भारतीय मोबाइल नंबर के जरिए व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल कर रही थी, इसके बाद दोनों ऑडियो/वीडियो कॉल पर गंदी-गंदी बातें करने लगे। भक्तबंशी झा के पकड़े जाने से कुछ घंटे पहले तक भी ऐसी ही बातें हो रही थी। फिलहाल कोलकाता एसटीएफ ने एक युवक भक्तबंशी झा को गिरफ्तार किया है। जो हनीट्रैप में फंसकर भारत की गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान को भेज रहा था।

दरअसल, पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव ने ‘आरुषि शर्मा’ नाम की लड़की बनकर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल के जरिए आरोपी युवक से दोस्ती की थी और उसके बाद उससे भारत के सैन्य ठिकानों की तस्वीरें मंगवाई थी। आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है।

मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा साझा किए गए इनपुट के आधार पर बिहार के रहने वाले एक 36 साल के युवक भक्तबंशी झा को गिरफ्तार किया गया है, जो हनी ट्रैप में फंसकर खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। आरोपी का नाम भक्तबंशी झा है, जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को सैन्य जानकारी दे रहा था। उसे कोलकाता स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है।

बता दें कि बीते साल अक्टूबर के महीने में भक्तबंशी झा दिल्ली में एक अंतरराष्ट्रीय कूरियर कंपनी के लिए कूरियर डिलीवरी मैन के रूप में काम करते हुए फेसबुक पर एक पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) के संपर्क में आया था। पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव ने उससे ‘आरुषि शर्मा’ नाम के फेक फेसबुक प्रोफाइल के जरिए दोस्ती की थी। सोशल मीडिया पर भक्तबंशी झा से बात की और फिर उनकी दोस्ती हो गई। जल्द ही दोनों इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन- व्हाट्सएप पर बात करने लगे।

Back to top button