मध्य प्रदेश

नर्सों की हड़ताल खत्म, चिकित्सा मंत्री सारंग ने करवाई खत्म, मांगों के लिए होगी समिति गठित

भोपाल। मध्यप्रदेश में सात दिन से चल रही नर्सिंग स्टॉफ की हड़ताल समाप्त हो गई। चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से बातचीत के बाद नर्स एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। श्री सारंग ने बताया कि नर्सिंग स्टॉफ की मांगों के निराकरण को लेकर समिति का गठन होगा, जिसमें एसोसिएशन के लोगों को जगह मिलेगी। दो मांगों के प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजे जाएंगे और विभाग अनुशंसा करेगा। 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एसोसिएशन के पदाधकारियों से बातचीत हुई और सहमति बनी है।

इस अवसर पर मंत्री प्रभुराम चौधरी भी मौजूद थे। ज्ञात हो कि सीएम शिवराज सिंह चौहान से शनिवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की थी। आज स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने भी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद आज स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात के बाद हडताल खत्म करने का फैसला लिया गया। नर्सें पिछले सोमवार से हड़ताल पर थीं।

काम पर लौटेंगे नर्सिंग ऑफिसर

एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश कुमार जाट ने कहा कि मंत्री श्री सारंग से चर्चा के दौरान एसोसिएशन की विभिन्न मांगों पर सहमति बन गई है। राज्य वेतन आयोग से दो ग्रेड पे एवं नर्सिंग स्टाफ के रात्रि कालीन आकस्मिक भत्ते सहित वित्त विभाग से संबंधित चर्चा की जायेगी। मंत्री श्री सारंग से मुलाकात के सकारात्मक परिणाम मिले हैं। अब हड़ताल को खत्म कर दिया गया है और सभी नर्स काम पर लौट रही हैं।

Back to top button