मध्य प्रदेश

कुख्यात लुटेरी गैंग ‘कोहिनूर’ धराई, देवास की कांटाफोड़ पुलिस ने 6 बदमाशों को पकड़ा ….

भोपाल/देवास। मध्यप्रदेश में ‘कोहिनूर’ के नाम से कुख्यात लुटेरी गैंग को देवास जिले की कांटाफोड़ पुलिस ने पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। देवास एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि कांटाफोड़ पुलिस को सूचना मिली थी कि बिजवाड़ रोड स्थित पाराशर पेट्रोल पंप के पीछे 5-6 बदमाश डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। इस पर अलग-अलग टीमें भेजकर घेराबंदी कर 6 नकाबपोश बदमाशों को पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि यह वही गैंग है जो है प्रदेश में शहर के मुख्य मार्गों पर रात को लूट की वारदात करती है। इनसे और कई वारदात खुलासे होने की संभावना है। लुटेरों को पकड़ने के बाद उनकी तलाशी ली तो उनके पास से देशी कट्टे, कारतूस, लोहे की टॉमी, खुखरी, चाकू और नकाब मिले। थाने लाकर जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे कांटाफोड़ क्षेत्र के नामी व्यापारी छुट्टन सेठ के घर पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे।

एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरों का नाम अरबाज पिता अब्दुल वाहिद खान (22) फिरदोस नगर थाना आजाद नगर इंदौर, वसीम पिता रशीद खान (18) निवासी कोहिनूर कॉलोनी आजाद नगर इंदौर, फारुख पिता महबूब खान (23) कोहिनूर कॉलोनी, उवैस पिता जमाल खान (21) खलवाड़ी मोहल्ला थाना सेंधवा, लालू पिता यूनुस खान (19) ग्राम लोहारदा हाल मुकाम कोहिनूर कॉलोनी इंदौर, इकबाल पिता अब्दुल वहीद खान (22) निवासी कोहिनूर कॉलोनी इंदौर है।

Back to top button