छत्तीसगढ़

सरकारी शराब दुकान में तैनात दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या, आरोपियों तक पहुंचने CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

जांजगीर चांपा. जिले के चांपा थाना क्षेत्र के सिवनी गांव के सरकारी सरकारी शराब दुकान में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गांव के बाहर संचालित सरकारी शराब दुकान में तैनात दो सुरक्षा कर्मियों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. डाग स्क्वायड के साथ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के माध्यम से जांच की जा रही है. पुलिस को दोनों देशी-अंग्रेजी सरकारी शराब दुकान का ताला टूटा हुआ मिला है, जिससे चोरी की आशंका भी जताई जा रही है. पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खंगाल रही है.

पिसोद गांव से यदुनंदन पटेल के परिजन उसके मोबाइल में घर वापसी के संबंध में जानने फोन लगाया. मोबाइल पर रिंग जाने के बाद नहीं उठाने पर परिजनों से सिवनी गांव के परिचित को सरकारी शराब दुकान में गार्ड की नौकरी करने वाले अपने बेटे यदुनंदन पटेल से बात कराने भेजा. ग्रामीण ने सरकारी शराब दुकान परिसर में पहुंचकर तखत के ऊपर सो रहे गार्ड के पास पहुंचकर देखा तो दोनों गार्ड तखत में मच्छरदानी के अंदर सोते मिला. पास में जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए. सोए हुए दोनों गार्ड के सर से खून निकल रहा था और दोनों की मौत हो गई थी. खून को देखकर युवक घबरा गया और गांव के लोगों इसकी को सूचना दी. चाम्पा पुलिस भी मौके घटना स्थल पहुंची.

इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच करते हुए शव पहचान पंचनामा तैयार किया. मृतकों की पहचान पिसोद निवासी यदुनंदन पटेल और उसके साथी जय लसेर के रूप में की गई. दोनों युवक 2019 से सिवनी गांव में सरकारी शराब दुकान में गार्ड के रूप में पदस्थ थे. हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस की टीम सरकारी शराब दुकानों की बारिकी से जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है. इस घटना के बाद क्षेत्र के पूर्व विधायक खिलावन साहू ने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया है और मृतकों के परिजनों को 20 -20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है.

इस घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. जय लसेर की सालभर पहले शादी हुई है और जयनंदन पटेल तीन भाइयो में सबसे छोटा है, जिसके वेतन से परिवार चलता था. अब पुलिस की जांच के बाद ही घटना की वजह का खुलासा हो पाएगा. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए चाम्पा के बीडीएम अस्पताल भेज दिया है.

Back to top button