छत्तीसगढ़बिलासपुर

सांसद अरुण साव ने कहा- कृषि विधेयक का होगा दूरगामी लाभ …

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर आत्मनिर्भर भारत विषय पर वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित जिला स्तरीय वेबिनार को मुख्यवक्ता बिलासपुर लोकसभा सांसद अरूण साव ने संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत का अर्थ है कि स्वयं पर निर्भर होना, कोरोना महामारी के दौरान लाकडाउन में सारे विश्व में हर किसी के लिए खाने, पीने और रहने में परेशानी पैदा कर दी है। व्यक्ति के पास जो स्वयं का हुनर है उसके माध्यम से एक छोटे स्तर पर खुद को आगे की ओर बढ़ाना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत हेतु 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का भी ऐलान किया है, जिससे गरीब, मजदूरों, कर्मचारियों सहित विभिन्न क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। आज हम सभी को अपने लोकल के लिए वोकल बनना है, न सिर्फ लोकल प्रोडक्ट्स खरीदने है बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है।

साव ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत हेतु जारी 20 लाख करोड़ के पैकेज को पांच चरणों में बांटा गया है जिसमें प्रथम चरण में सूक्ष्म, मध्यम, लद्यु उद्योगों को 3 लाख करोड़ रूपये का बिना गारंटी का कर्ज उपलब्ध कराने की सुविधा दी गई, सभी कंपनियों के लिए ईपीएफ में कर्मचारियों के मूल वेतन के 12 फीसदी के बराकर सांविधिक योगदान की जगह 10 फीसदी करने की छूट समेत कई उपाय घोषित किए गए है। वहीं दूसरे चरण में प्रवासी मजदूरों, छोटे किसानों, स्ट्रीट वेंडर्स, आदिवासियों भाई बहनों के लिए, मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए राहत कदमों का एलान किया जियमें तकरीबन 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को दो महीने मुफ्त अनाज, मुद्रा शिशु लोन लेने वालों को ब्याज पर 12 माह के लिए 2 फीसदी की राहत शामिल है।

तीसरे चरण में प्रशासनिक सुधारों से जुड़े रहे कृषि इंफ्रा के क्षेत्र में अहम कदम उठाते गए इसके अलावा पशुपालन, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, हर्बल खेती के लिए अलग-अलग फंड का एलान किया, चौथे चरण में कोल डिफेंस, मिनरल सिविल एविएशन, स्पेस, पावर सेक्टर के लिए बड़े रिफार्म का एलान हुआ, कोल सेक्टर में जहां सरकार का एकाधिकार खत्म करने के साथ 50 नए ब्लाक खोलने की अहम घोषणा हुई और पाचवें और आखरी किस्त के तहत् मनरेगा के तहत् 40 हजारा करोड़ रूपये का अतिरिक्त आबंटन, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राईजेज के लिए नई पॉलियों लाने, कारोबारी सरलता और राज्यों को सहयोग बढ़ाने की दिशा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों पर आधारित आत्मनिर्भर भारत हेतु आत्मनिर्भर भारत पैकेज जारी किया है।

आत्मनिर्भर भारत पर अयोजित जिला स्तरीय वेबिनार में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने मुख्यवक्ता सांसद अरूण साव एवं वेबिनार में जुड़े सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि आज का वेबिनार का आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के विचारों पर आधारित आत्मनिर्भर भारत हेतु विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता एवं देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीब कल्याण, जन सामान्य एवं व्यापार व अर्थिक क्षेत्र के लिए जारी 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर किया गया है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक पर किया गया एवं संचालन एवं आभार भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक ने किया।

Back to top button