मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के कटनी में बड़ा हादसा : आकाशीय बिजली गिरने से 27 मनरेगा मजदूर झुलसे

विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत मनरेगा के तहत तालाब में काम करने गए थे सभी मजदूर, अस्पताल में चल रहा इलाज

भोपाल। मध्य प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश का दौर जारी है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आए दिन मौत की खबरे सामने आती है। इसी बीच शुक्रवार को कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत मनरेगा के तहत तालाब में काम करने गए मजदूर आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए। बिजली गिरने से 27 मजदूर झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भैसवाही की है। ग्राम में मनरेगा के तहत तालाब में काम कराया जा रहा है। शुक्रवार सुबह काम करने गए कुछ मजदूर बारिश होने के कारण पेड़ के नीचे बैठे थे, तभी आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरने से 27 मजदूर इसके चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए। आकाशीय बिजली गिरने से वहां मौजूद अन्य मजदूरों में हडक़म्प मच गया। जिसके बाद इसकी सूचना ग्राम पंचायत के सरपंच को दी गई। अन्य मजदूरों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल विजयराघवगढ़ अस्पताल भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।

Back to top button