नई दिल्ली

केजरीवाल सरकार ने रेनोवेशन पर 45 करोड़ नहीं, 171 करोड़ रुपये खर्च किए गए- कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने केजरीवाल पर बनावटी सादा जीवन जीने और अपने आवास पर करोड़ों खर्च करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसके उलट दिल्ली में सादगी की मिसाल उनकी पार्टी के नेचा और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित हैं.

कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर जो राशि खर्च किए थे वो 171 करोड़ हैं न कि 45 करोड़. कांग्रेस ने यह भी कहा कि केजरवाल की सरकार ने अधिकारियों के लिए अतिरिक्त फ्लैट खरीदे, जिनके घरों के विस्तार के लिए सीएम आवास परिसर में कई निर्माण को ढहाना पड़ा या खाली कराना पड़ा.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन ने दावा किया है. कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के निर्माण पर 45 करोड़ रुपये नहीं, ब्लकि 171 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, केजरीवाल के आवास को फैलाने के लिए अधिकारियों के मकान गिराए गए और उन अधिकारियों के लिए सीडब्ल्यूजी खेल गांव में 21 फ्लैट खरीदे गए, जिनकी कीमत 6 करोड़ प्रति फ्लैट है। इसको भी अरविंद केजरीवाल के महल के खर्चे में जोड़ा जाना चाहिए.

Back to top button