लखनऊ/उत्तरप्रदेश

कबाब कारीगर नसीरुद्दीन की हत्या का 12 घंटे में खुलासा, गोल्डन बाबा ने दोस्त के साथ मिलकर सिर पर मारी थी गोली …

मटन कबाब कारीगर की बरेली में बुधवार रात को गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की अलग अलग टीमों ने दबिश दी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी मयंग रस्तौगी निवासी बमनपुरी को अरेस्ट किया है। मयंक का साथी भी अरेस्ट कर लिया गया है। गाडी के नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की। पुलिस ने इनोवा गाड़ी और तमंचा भी बरामद कर लिया है। एसपी सिटी राहुल भाटी ने कहा कि दोनों हत्यारोपी अरेस्ट कर लिए गए।

बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर कॉलोनी निवासी नसीरुद्दीन उर्फ नसीर (50 साल) सिंधी कबाब सेंटर पर कारीगर था। अंकुर सब्बरवाल इस सेंटर का मालिक है। अंकुर ने पुलिस को बताया कि रात में नासिर और 2 अन्य कारीगर काम कर रहे थे। जहां उत्तराखंड नंबर की इनोवा कार से दो युवक पहुंचे और कबाब का ऑर्डर दिया।

यह घटना बरेली में बीडीए ऑफिस के नीचे अंजाम दी गई। बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर कॉलोनी निवासी नसीरुद्दीन उर्फ नसीर (50 साल) सिंधी कबाब सेंटर पर कारीगर था। अंकुर सब्बरवाल इस सेंटर का मालिक है। अंकुर ने पुलिस को बताया कि रात में नासिर और 2 अन्य कारीगर काम कर रहे थे। जहां उत्तराखंड नंबर की इनोवा कार से दो युवक पहुंचे और कबाब का ऑर्डर दिया।

दोनों युवक शराब के नशे की हालत में थे, कुछ देर में कबाब बनाकर दे दिया। जहां दोनों युवकों ने गाली गलौज करते हुए कहा कि यह कैसा कबाब बनाया है, ऐसे बनता है। नसीर ने कहा कि क्या कमी है, इतने में कहा कि ऐसा बनता है, पैसे नहीं लेने क्या। जिसके बाद एक युवक ने तमंचा निकाला और नासिर के सिर में गोली मार दी। खून से लथपथ हालत में कारीगर नासिर गिर गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने नासिर को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ प्रथम श्वेता यादव, प्रेमनगर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने हत्यारों को पकड़ने के लिए तीन टीम लगाईं। यह इनोवा गाड़ी भी रात में ट्रेस कर ली गई। पुलिस की जांच में सामने आया है कि गाड़ी उत्तराखंड के नंबर की है,जो काशीपुर निवासी अनुभव के नाम पर रजिस्टर्ड है। लेकिन इस समय मौजूद समय में यह गाड़ी मयंक रस्तौगी पर है, मयंक ने ही रात में अपने दोस्त के साथ हत्या को अंजाम दिया। जहां पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Back to top button