लखनऊ/उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी रेलवे स्टेशन के पास टाइम बम जैसी चीजें मिलने से सनसनी; मौके पर पुलिस …

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के करीब दो सौ मीटर की दूरी पर बाग में पांच टाइम बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस व सीओ आनन-फानन मौके पर पहुंच गए।

टाइम बम मिलने की जगह से करीब दौ सौ मीटर के दायरे में पुलिस ने घेराबंदी कर वहां जाने से सभी को रोक दिया। मौके पर फायर ब्रिगेड भी बुलाई गई। बाक्स के अंदर घड़ी लगी हुई बम जैसी वस्तु निकली है, जिसकी जांच बम डिस्पोजल स्क्वायड कर रहा है।

सफेदाबाद रेलवे स्टेश के समीप वन विभाग के एक जंगलनुमा बाग से जब दोपहर एक बजे कुछ ग्रामीण गुजरे तो उनकी नजर सुनसान इलाके में रखे एक पेटी पर गई। उसमें से टिक-टिक की आवाज आने से भयभीत ग्रामीणों ने 112 नम्बर पर फोन किया। सूचना पर पीआरबी के साथ सतरिख कोतवाली पुलिस पहुंची।

मौके की स्थिति देख उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई, फिर सेना के बम डिस्पोजल यूनिट से एक स्क्वायड बुलाया गया। स्क्वायड ने पेटी को खोला तो उसमें बम जैसी वस्तु के साथ घड़ी भी लगी थी। जिसे लेकर टाइम बम का अनुमान लगाया जा रहा है। मौकेे पर बम डिस्पोजल स्क्वायड मामले की छानबीन कर रहा है।

Back to top button