फिल्म जगत

कपिल का द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो जल्द हो रहा बंद

नई दिल्ली

कपिल शर्मा इंडिया के मशहूर और टॉप कॉमेडियन में से एक हैं. सालभर फैन्स को 'द कपिल शर्मा शो' का इंतजार रहता है. महीनों के इंतजार के बाद 30 मार्च से 'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' शुरू हुआ. 'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' ने फैंस को एंटरटेन करना शुरू ही किया था कि पता चला कपिल का शो बंद होने जा रहा है. अर्चना पूरन सिंह और कीकू शारदा ने इस खबर को कंफर्म भी किया है.

नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' का आगाज बेहद शानदार हुआ था. नये सीजन का सेट काफी भव्य था, जिसे देखकर पता चलता है कि सेट पर करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं. कपिल शर्मा के साथ उनके पुराने साथी कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर, राजीव ठाकुर, अर्चना पूरन सिंह और कृष्णा अभिषेक नये सीजन का हिस्सा बने. नये शो के साथ सुनील और कपिल का झगड़ा भी खत्म हुआ. 6 साल बाद दोनों फिर साथ आए. दोनों कॉमेडियन को साथ देखकर फैन्स का एक्साइटमेंट काफी हाई था. शो के पहले एपिसोड का उद्घाटन नीतू कपूर, रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर से हुआ.

रणबीर, नीतू और रिद्धिमा जब कपिल के शो पर आए, तो दर्शकों को देखकर अच्छा लगा कि इसकी शुरुआत काफी बढ़िया हुई है. कमाल की बात ये है इस बार कपिल ने वो कर दिखाया, जो अब तक कोई होस्ट नहीं कर सका. कपिल ने अपने शो पर बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर खान को बुलाया. आमिर कपिल के शो पर इसलिये, क्योंकि जब उनका हार्ड टाइम चल रहा था, तब वो द कपिल शर्मा शो देखकर मन बहलाते थे.

जिस एपिसोड में आमिर आए, उसे सबसे ज्यादा व्यूवरशिप मिली और लोगों ने खूब पसंद किया. एक-दो एपिसोड के बाद ही कपिल का शो ग्लोबली हिट हुआ और हर जगह ट्रेंड होने लगा. पिछले हफ्ते Netflix की ओर से 'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' की सक्सेस पार्टी भी रखी गई थी. ये सब देखकर ऐसा एहसास हुआ कि कपिल ने ओटीटी पर आकर सही फैसला लिया है. उनका शो अच्छा चल रहा है. लोग पसंद भी कर रहे हैं और व्यूज भी मिल रहे हैं. पर जब शो बंद होने का ऐलान हुआ, तो दिल को बड़ा झटका सा लगा. सारे सपने धरे के धरे रह गए. ऐसी फीलिंग भाई ये क्या था. अभी शो शुरू हुए एक महीना भी नहीं हुआ और ये खत्म होने जा रहा है. मतलब ये तो वही बात हुई कि लड्डू भी खा लिये और स्वाद भी नहीं आया.

कौन सी गलतियां पड़ी भारी?
ऐसा पहली बार है जब दो महीने के अंदर टीवी का सुपरहिट शो ऑफ एयर होगा. शो बंद होने का सबसे बड़ा कारण व्यूअरशिप है, जिनके पास OTT का Subscription नहीं था वो शो से कनेक्ट नहीं हो पाये. पहले शो टीवी पर आता था, जिससे गांव-शहर के बूढ़े-बच्चे हर कोई इसे देख पाता था. लेकिन OTT पर होने की वजह से शो के आधे से ज्यादा दर्शक घट गये. दिल से कहें तो दर्शकों को ओटीटी पर शो देखकर वो मजा नहीं आया, जो टीवी पर आता था.

नये सीजन में कपिल से नये पंच और बढ़ियां वनलानर की उम्मीद थी, लेकिन शो में कुछ नहीं नया दिखा. हर बार की तरह  कॉमेडियन फीमेल सेंट्रिक जोक्स से काम चलाते दिखे. नये सीजन में फैंस को कुछ मजेदार सेगमेंट की कमी नजर आई. जैसे पिछली बार पोस्ट का पोस्टमार्टम देखकर लोग खूब हंसते थे.

'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' में दर्शकों को कपिल के साथ सुमोना चक्रवर्ती की भी कमी महसूस हुई. सालों से लोग शो पर कपिल और सुमोना की नोक-झोक पसंद करते आए हैं. पर इस सीजन सुमोना को कपिल के साथ ना देखकर थोड़ा अधूरापन महसूस हुआ. कहीं ना कहीं कपिल और उनकी टीम ने नये पैकेट में पुराना कॉमेडी का मसाला बेचने की कोशिश की है. जो साफ दिखा भी. इसलिये 'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' लोगों की उम्मीदों पर उतना खरा नहीं उतरा, जितना उम्मीद की जा रही थी. शो की हिस्ट्री में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब कपिल का शो दो महीने भी ढंग से नहीं चला है.

फिलहाल कीकू शारदा ने कहा कि वो नये सीजन के जल्द ही लौटेंगे. उम्मीद है कि इस बार कपिल वो गलतियां दोहराएं, जो अभी दोहराई हैं. बाकी शो बंद होने की असली वजह मेकर्स ही बता सकते हैं.

Back to top button