देश

कमलनाथ ने अपनी चुप्पी तोड़ी, ‘ मैंने पहले भी कहा था कि अगर ऐसी कोई बात हुई तो सबसे पहले मैं आपको सूचित करूंगा

नई दिल्ली  
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच अब इस मुद्दे पर कमलनाथ ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। जब कुछ पत्रकारों ने उसके पूछा कि उनके बीजेपी में जाने की बात हो रही है। इसपर कमलनाथ ने कहा, ' मैंने पहले भी कहा था कि अगर ऐसी कोई बात हुई तो सबसे पहले मैं आपको सूचित करूंगा। अभी तो मैं तेरहवीं में जा रहा हूं। आप लोगों को भी जाना है तो चलिए मेरे साथ।' कमलनाथ के अलावा उनके बेटे नकुलनाथ के भी बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही है। जब कमलनाथ से उनके बेटे के संबंध में पूछा गया तब कमलनाथ ने इसपर भी अपना जवाब दिया है। कमलनाथ से पूछा गया, 'नकुलनाथ जी के भाजपा में शामिल होने की बात हो रही है?' इसपर कमलनाथ ने कहा, 'मेरी कोई बात नहीं हुई है।'

कमलनाथ और छिंदवाड़ा से सांसद उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें उस वक्त लगनी शुरू हुईं जब दोनों शनिवार को दिल्ली पहुंचे। पूर्व कांग्रेसी नेता और अभी बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेंद्र सालुजा ने कमलनाथ और नकुलनाथ की एक तस्वीर शेयर कर लिखा था, 'जय श्री राम।' हालांकि, कमलनाथ या नकुलनाथ के बीजेपी में जाने को लेकर कमलनाथ की तरफ से कोई आधिकारी बयान नहीं आय़ा है। जब कमलनाथ से उनके बीजेपी में जाने को लेकर सवाल पूछा गया तब उन्होंने इन दावों को नकारा और कहा कि मीडिया को इसके बारे में जानकारी दी जाएदगी।

इससे पहले शनिवार को कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'आप सभी इतनी उत्तेजना में क्यों आ रहे हैं। यह खंडन करने के बारे में नहीं है। अगर ऐसा कुछ भी होता है तो मैं आप सभी को सूचना दूंगा।' शुक्रवार को मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा था, 'मैं आपको माहौल के बारे में बता रहा हूं। हमने अपने दरवाजे इसलिए खोल रखें हैं क्योकि कांग्रेस में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें महसूस हो रहा है कि कांग्रेस भगनान राम का बहिष्कार कर रही है, भगवान राम भारत के दिल में हैं। जब कांग्रेस उन्हें अपमानित करती है तो कुछ लोगों को इससे दर्द होता है। जो लोग परेशान हैं उन्हें एक मौका मिलना चाहिए।'

Back to top button