देश

लोकसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने अपने कोटे की 16 सीटों पर लगभग नाम फाइनल कर लिए

पटना

लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है। बीजेपी और जेडीयू को प्रत्याशियों के नाम ऐलान करना है। बताया जा रहा है कि कल बीजेपी और जेडीयू संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती हैं। वहीं जेडीयू ने अपने कोटे की 16 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए हैं।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि अधिकतर सांसद फिर से चुनाव मैदान में होंगे। एनडीए के तहत जदयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। इनमें से सिर्फ तीन सीटों किशनगंज, सीतामढ़ी और सीवान लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी जदयू द्वारा बदले जाने की चर्चा है। वहीं भाजपा से मिली शिवहर सीट पर जदयू पूर्व सांसद लवली आनन्द को उतारने जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक  जहानाबाद से चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, नालंदा से कौशलेंद्र, मुंगेर से ललन सिंह, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरधारी यादव, गोपालगंज से डा. आलोक सुमन, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी, मधेपुरा से दिनेशचंद्र यादव, पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, सुपौल से दिलेश्वर कामत, वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार, शिवहर से लवली आनंद, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर, सिवान से विजयलक्षी, किशनगंज से मुजाहिद आलम के नाम रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।

इससे पहले कल सीएम नीतीश से जेडीयू के सांसदों ने मुलाकात की थी। एक अणे मार्ग पर हुई इस बैठक में जेडीयू अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के सभी सांसदों से अलग-अलग बात की। सांसदों को लोकसभा चुनाव में लग जाने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए के उम्मीदवार के रूप में आप सभी को मजबूती से चुनाव लड़ना है और बिहार की सभी 40 सीटों पर विजय प्राप्त करनी है। बिहार में हुए विकास कार्यों को लोगों को बताना है।

इस बार एनडीए का देशभर में 400 से अधिक सीटें प्राप्त करने का लक्ष्य है। माना जा रहा है कि जदयू के उम्मीदवारों की घोषणा शीघ्र होगी। जानकारी के मुताबिक कल जेडीयू प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है। हालांकि पहले चरण में जिन 4 सीटों गया, नवादा जमुई और औरंगाबाद में चुनाव है। उसमें कोई सीट जेडीयू के खाते में नहीं है।

 

Back to top button