देश

अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में 10 की मौत, ऑयल टैंकर के पीछे जा घुसी कार

अहमदाबाद

गुजरात में अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर नडियाद के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेलर के पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार उसमें जा घुसी. कार वडोदरा से अहमदाबाद जा रही थी.

पुलिस ने बताया कि कार में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई. इसमें से 8 लोगों की हादसे के बाद मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो लोगों ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर 108 की दो एंबुलेंस पहुंच गईं. साथ ही एक्सप्रेस हाईवे गश्ती दल भी राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गया था. हादसे के चलते एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया था.

नडियाद के पास हुई घटना

ये घटना अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेसवे पर नडियाद के पास हुई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और हाईवे पर जाम लग गया। कार ट्रेलर के पीछे घुसी थी और वडोदरा से अहमदाबाद जा रही थी।

हादसा होते ही 108 की दो एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और साथ ही एक्सप्रेस हाईवे गश्ती दल भी मौके पर पहुंच गया।अक्टूबर में गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर हुआ था बड़ा हादसा

इससे पहले अक्टूबर 2023 में गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर रतनपुर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें 9 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी और 10 लोग घायल हुए थे। रतनपुर के पास राजस्थान सीमा में एक क्रूजर जीप ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रक से टकरा गई थी।

इस जीप में मजदूर थे। जो बीचीवाड़ा से अहमदाबाद जा रहे थे। इसके बाद राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया था।

पिछले महीने वडोदरा में हुआ था ऐसा ही हादसा

पिछले महीने वडोदरा में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे। परिवार के सदस्य कार से भरूच से वडोदरा की ओर जा रहे थे। इसके अलावा नाडियाद में ट्रक और लकड़ी से लदे ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई थी। हादसे में ट्रैक्टर के चालक समेत 2 लोगों की मौत हुई थी।

Back to top button