मध्य प्रदेश

एमपी के हरदा जिले में भीषण हादसा : कार में आग लगने से एक ही परिवार के 3 सदस्य सहित 4 लोग जिंदा जले

बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार, बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला

भोपाल। मध्यप्रदेश के हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र के में बुधवार सुबह करीब सात बजे भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। एक बेकाबू कार के पेड़ से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। कार में बैठे चारों लोग जिंदा जल गए। यह दर्दनाक घटना पोखरनी और नौसर गांव के नजदीक हुई। मृतकों में पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं।

मृतक अखिलेश कुशवाहा एवं आदर्श चौधरी (बाएं से दाएं)

मृतक राकेश कुशवाहा एवं राकेश की पत्नी शिवानी कुशवाहा

जानकारी के मुताबिक, कार की स्पीड काफी ज्यादा थी। अचानक उसका टायर फट गया और अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराते ही कार में आग लग गई। कार में सवार चार लोग जिंदा जल गए। सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि कार में बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। मृतकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी। कार बरकला चारखेड़ा गांव निवासी अखिलेश पिता महेश कुशवाहा के नाम से रजिस्टर्ड है। इसमें अखिलेश कुशवाहा, राकेश पिता महेश कुशवाहा, शिवानी पति राकेश कुशवाहा और आदर्श पिता गोलू चौधरी सवार थे। राकेश और अखिलेश सगे भाई थे, जबकि शिवानी राकेश कुशवाहा की पत्नी थी। सभी बरकला चारखेड़ा गांव के ही रहने वाले थे और उनकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। हरदा एसपी संजीव कुमार कंचन ने बताया कि जब तक लोग मौके पर पहुंचे, कार सवारों की मौत हो चुकी थी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए टिमरनी अस्पताल भेजा गया है।

कार सवारों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला, देखते ही देखते कार पूरी तरह जल गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार राकेश कुशवाहा टिमरनी में रिलायंस पेट्रोल पंप पर काम करता था। उसका छोटा भाई अखिलेश बरकला चारखेड़ा में फोटो स्टूडियो चलाता था। उन्हीं के गांव का रहने वाला आदर्श चौधरी भी फोटोग्राफी का काम करता था। आदर्श और अखिलेश फोटोग्राफी का काम करने के लिए सीहोर जिले के दीपगांव गए थे। वहां से बुधवार सुबह लौटते समय इन लोगों ने राकेश और उसकी पत्नी शिवानी को साथ ले लिया था। राकेश की 6 माह पूर्व ही नसरुल्लागंज निवासी शिवानी से शादी हुई थी।

Back to top button