मध्य प्रदेश

गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा बोले- आग लगाने वाली मानसिकता को नेस्तनाबूद कर देंगे

इंदौर में पठान फिल्म को लेकर हुए बवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज, ऐसे तत्‍वों के खिलाफ होने वाली सख्‍त कार्रवाई बनेगी नजीर

भोपाल। इंदौर में ‘पठान’ फिल्म को लेकर हुए बवाल के दौरान कुछ मुस्‍लिम युवाओं द्वारा इंदौर में आग लगाने की धमकी देने के वायरल हुए वीडियो के मामले पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस आग लगाने वाली मानसिकता को हम नेस्तनाबूद कर देंगे। वीडियो में मुस्लिम युवाओं ने हिंदूवादी संगठनों के विरोध प्रदर्शन पर कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया है।

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इंदौर हो या मध्‍य प्रदेश का कोई भी हिस्सा, यहां शिवराज जी की सरकार है और यहां कानून का राज है। ऐसी मानसिकता रखने वालों को इस तरह तहस-नहस कर देंगे कि कोई हिम्‍मत नहीं कर पाएगा। इनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी, जो नजीर बनेगी। वहीं, इंदौर में ही कोर्ट कार्रवाई का वीडियो रिकार्ड करने वाली कानून की छात्रा का प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से संबंध होने की बात सामने आने के मामले पर गृहमंत्री नरोत्‍तम ने कहा कि पीएफआई हो या अन्य कोई प्रतिबंधित संगठन, इसके साथ जो भी खड़ा होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूछताछ में संबंधित युवती ने खुद स्वीकार किया है कि वह प्रतिबंधित पीएफआई औऱ पीस पार्टी के लिए काम करती है। इस मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है। इसके साथ और कौन कौन जुड़े है, पता लगाया जा रहा है, पुलिस इस मामले की तह तक जाएगी।

राहुल की यात्रा पर यह बोले- मोदी जी, अमित शाह जी का शुक्रिया अदा करें राहुल

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा श्रीनगर के लाल चौक में झंडा फहराने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब भारत जोड़ो यात्रा का समापन हो गया है। उनको कम से कम एक बार तो यह बताना चाहिए कि भारत कहा से टूटा दिखा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि उनकी यह यात्रा इतनी शांतिपूर्वक संपन्न हुई और कश्मीर में शांति के साथ झंडा फहरा रहे हैं।

Back to top button