लखनऊ/उत्तरप्रदेश

अवैध पटाखा फैक्ट्री में निर्माण के समय भारी विस्फोट, पांच घर मलबे मे तब्दील…

लखनऊ। दीपावली त्यौहार को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इसी क्रम में पटाखा फैक्ट्रियों में भी तेजी से काम हो रहा है। यूपी में बड़े पैमाने पर अवैध पटाख्रा फैक्ट्रियां संचालित हो रही है। जिन पर प्रशासन पैनी निगाह रखा हुआ है। इसके बावजूद सीतापुर अंतर्गत सदरपुर कस्बे में सोमवार की सुबह पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट में 5 घर मलबे में तब्दील हो गए. दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की.

सदरपुर कस्बे में पुत्तन मनिहार पुत्र सद्दीक का बड़े चौराहे पर घनी आबादी के बीच घर बना है. पुत्तन कई वर्षों से बिना लाइसेंस चोरी-छिपे बारूद लाकर पटाखा व गोला बनाने का काम करते हैं. सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे पटाखा बनाते समय पुत्तन के घर विस्फोट हो गया. विस्फोट के दौरान धमाका इतना तेज था कि पूरा सदरपुर कस्बा हिल गया.

धमाके की चपेट में आने से पुत्तन का पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया. इनके साथ पड़ोस में बनी जाने आलम पुत्र साबिर अली की दुकान, सद्दाम पुत्र साबिर की कपड़े की दुकान, सलमान पुत्र साबिर अली की जूते चप्पल की दुकान ढह गई. विस्फोट  की चपेट में आने से फातिमा पत्नी कल्लू का मकान भी ढह गया.

Back to top button