पेण्ड्रा-मरवाही

छत्रपति शिवाजी जयंती पर बचरवार के नवयुवकों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

पेंड्रा ( अनुपम शुक्ला ) । ‌छत्रपति शिवाजी के जयंती अवसर ग्राम बचरवार के नव युवकों द्वारा नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जांच, बीपी जांच, शुगर जांच, वजन जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम बचरवार के समस्त ग्रामवासी, ग्राम के स्वास्थ्य मितानिनों एवं ग्राम के युवक व युवतियों ‌ने अपना भरपूर सहयोग व योगदान दिया‌।

वहीं इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग के ग्रामीण स्वास्थ्य सहयोजक मुकेश निषाद, ग्रामीण स्वास्थ्य सहयोजक गन्नू राम कश्यप, काउंसलर तरुण चेलकर, मेडिकल लैब टेक्नोलाजिस्ट जोगेंद्र सिंह लहरें, ग्रामीण स्वास्थ्य सहयोजक राजकुमार उचवाल, ग्रामीण महिला स्वास्थ्य सहयोजक श्रीमती ज्योति वर्मा विशेष रुप सें उपस्थित थे।

इसके साथ ही ग्राम बचरवार के ओमी साहू, शिवांश दुबे‌, मघन राठौर, शिवम तिवारी, आशुतोष दुबे, गर्वदीप साहू, रोशन साहू, रवि साहू, दीपक साहू, संस्कार साहू, दुर्गेश श्रीवास, आशीष साहू, रामसिंह राठौर, शुभम गुप्ता एवं समस्त युवा साथी एवं समस्त ग्रामवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Back to top button