पेण्ड्रा-मरवाही

जनता कर्फ्यू का जोरदार असर, शहर और गांव में पसरा सन्नाटा, आज बाजार बंद मगर लोगों की आवाजाही जारी

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। जनता कर्फ्यू के अपील का गौरेला पेंड्रा मरवाही में पूर्णतः असर देखने को मिला। कर्फ्यू का असर ये है कि गौरेला व पेंड्रा शहर तो शहर पूरे क्षेत्र के गांव में सन्नाटा पसरा रहा।  लोग स्वस्फूर्त घर में बंद हो गए। आलम यह था कि गौरेला पेंड्रा से लेकर मरवाही तक की सड़कें पूर्णतः वीरान नजर आ रही थीं। गौरेला पेंड्रा नगर की सभी दुकानें पूर्णतः बंद रहीं। वहीं मरवाही में भी दुकानदारों ने अपनी सभी दुकानें बंद रखी थीं।

गांवों में भी सन्नटा

कोरोना वायरस ले लड़ने की जनता कर्फ्यू का बड़ा असर गांवों में भी देखने को मिल रहा है। गांवों में भी लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। गांवों की भी दुकानें पूर्णतया बंद हैं। यह पहली बार है कि जब गांव के लोग भी स्वस्फूर्त इस बंद में शामिल हो गए।

अपील के अनुसार शाम 5 बजे इस वायरस से लड़ने वालों के समर्थन में लोग अपने अपने घरों के बालकनी, खिड़कियों, दरवाजे, छत में जाकर ताली, घन्टी, थाली, बजाए। पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ जनता कर्फ्यू के मद्देनजर क्षेत्र में पूरे दिन चक्कर लगाती रही।

Back to top button