बिलासपुर

पूर्व महाधिक्ता ने जूनियर वकीलों को आर्थिक मदद दिलाने महाधिवक्ता को लिखा पत्र

बिलासपुर। पूर्व महाधिवक्ता जेके गिल्डा ने महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा को पत्र लिखकर जूनियर वकीलों को आर्थिक सहायता दिलवाए जाने की मांग की है। इस संबंध में एक पत्र स्टेट बार कौंसिल की ओर से भी कुछ दिनों पूर्व मुख्यमंत्री को भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि लाकडाउन के बाद अदालतें बंद हैं जिससे जूनियर वकीलों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्व महाधिवक्ता गिल्डा ने महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा को पत्र लिखकर कहा है कि पिछले कई दिनों से अदालत का कामकाज बंद है। ऐसे में विधि व्यवसाय से जुड़े जूनियर वकीलों के समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उतपन्न हो गई है। राज्य अधिवक्ता संघ के प्रमुख होने के कारण संघ व अधिवक्ता कल्याण कोष से जूनियर वकीलों को 10 हजार रुपए आर्थिक सहायता दिलवाया जाना चाहिए। पूर्व महाधिवक्ता का यह प्रयास सराहनीय है लेकिन छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में उनका कार्यकाल अधिवक्ताओं के हिसाब से अच्छा नहीं रहा। कई बार अधिवक्ताओं ने गिल्डा को हटाने के लिए धरना-प्रदर्शन तक किया। गिल्डा अब मदद राज्य सरकार से चाह रहे हैं और उन्होंने पीएम रिलीफ फंड में 1 लाख 11 हजार रुपए दिया है।

इधर स्टेट बार कौसिंल ने भी कुछ दिनों पूर्व मुख्मंत्री भूपेश बघेल को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने जूनियर वकीलों की समस्याओं का जिक्र करते हुए स्टेट बार को आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग की। हाईकोर्ट बार सहित अधिवक्ताओं के दूसरे संगठनों ने भी इस संबंध में पहल की है। सूत्रों की मानें तो कुछ दिनों में जूनियर वकीलों को मदद दिए जाने की कार्यवाही शुरू हो जाएगी।

Back to top button