राजस्थान

जेईई मेन्स सेशन टू में 100 प्रतिशत स्कोर करने वाले राजस्थान के पांच विद्यार्थी

जयपुर.

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने अप्रैल में आयोजित जेईई मेन्स सेशन टू का रिजल्ट बुधवार देर रात जारी किया। एनटीए की ओर से आयोजित जेईई मेन्स सेशन टू की परीक्षा में जो विद्यार्थी 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल 2024 को शामिल हुए थे वो अपना परीक्षा परिणाम जारी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। जेईई मेन्स में नीलकृष्ण ऑल इंडिया टॉपर बने हैं। वहीं, 100 प्रतिशत स्कोर हासिल करने वालों में पांच विद्यार्थी राजस्थान के हैं।

जानकारी के अनुसार एनटीए ने बुधवार रात जेईई मेन्स सेशन टू का परिणाम जारी किया है। परीक्षा में शामिल 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों में 100 प्रतिशत स्कोर करने वाले 56 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इनमें से राजस्थान पांच विद्यार्थी आदित्य कुमार, हिमांशु ठालोर, आकाश चापलौट, ईशान गुप्ता और याशनी रावत शामिल हैं। स्कोर और रैंक कार्ड के लिए लिंक परीक्षा पोर्टल पर एक्टिव कर दिया गया है। रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थी वेबसाइट jeemain.nta.ac.in. पर जाकर ‘JEE Main Session 2 Result 2024’ लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

Back to top button